झारखंड विधानसभा के अंदर भिड़े दो युवा विधायक, नक्सलवाद के मुद्दे पर सरकार को जमकर लताड़ा

Jharkhand Budget Session: झारखंड विधानसभा के अंदर जयराम महतो और मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की आपस में भिड़ गये. हालांकि विधानसभा स्पीकर के हस्तक्षेप कर मंत्री को शांत कराया.

By Sameer Oraon | February 28, 2025 9:45 PM

रांची : झारखंड विधानसभा के चौथे दिन सदन में दो युवा विधायक आपस में भिड़ गये. दरअसल ये नेता कोई और नहीं बल्कि डुमरी विधायक जयराम महतो और मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की थे. इन दोनों के बीच हुई तीखी नोंक झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल जयराम ने नक्सलवाद के मुद्दे पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया.

क्या कहा जयराम महतो ने

जयराम महतो ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा जारी नक्सलियों की सूची में आदिवासियों का ही नाम है. ऐसा क्यो ? जबकि यहां उनकी जमीन उनकी है, जंगल उनका है, यहां तक कि अलग झारखंड राज्य और स्वतंत्रता की लड़ाई में भी आदिवासियों का योगदान सबसे अधिक रहा. फिर भी उनका नाम इस लिस्ट में है. कुछ तो खामियां रहीं होंगी सिस्टम में.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Delimitation : लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?

मंत्री शिल्पी नेता तिर्की ने क्या जवाब दिया

इसका जवाब देते हुए मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आप राज्य को नक्सलवाद की ओर नहीं ढकेल सकते. उन्होंने डुमरी विधायक से सवाल पूछा कि ये आप क्या कह रहे हैं? हालांकि विधानसभा स्पीकर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को शांत रहने को कहा. जिसके बाद बात वहीं रूक गयी. जयराम ने सबसे पहले सवाल अनुपूरक बजट किया था. उन्होंने सवाल उठाया था कि जब सरकार पुराने अनुपूरक बजट को अभी तक खर्च नहीं कर पाई है तो फिर अभी नया बजट क्यों? इसकी सबसे बड़ी वजह भ्रष्टाचार है. राज्य के बीडीओ और सीओ के मनमानी से ग्रामीण त्रस्त हैं.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें