Jharkhand Breaking News LIVE:करम परब का उल्लास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की 90 वर्षीया मां ने गाया करम गीत

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Jaya Bharti | September 25, 2023 10:28 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की मां ने गाया करम गीत

झारखंड में करम परब का उल्लास है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उनकी 90 वर्षीया मां ने करम गीत गाया. आप भी सुनिए.

रांची महिला कॉलेज के करम पूजा महोत्सव में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन

रांची महिला कॉलेज (साइंस ब्लॉक) स्थित आदिवासी छात्रावास परिसर में आयोजित करम पूजा महोत्सव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. उन्होंने अखरा में पारंपरिक विधि-विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के विकास, सुख-समृद्धि और शांति की कामना की.

बेतला के पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत सहायक पुलिसकर्मी की हुई मौत, जवानों ने दी श्रद्धांजलि

बेतला: लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र की चुंगरू पंचायत के नावाडीह निवासी और बेतला पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत झारखंड सहायक पुलिसकर्मी तारकेश्वर प्रजापति (27 वर्ष) की अचानक सीने में दर्द के कारण मौत हो गयी. सोमवार को छिपादोहर थाना परिसर में पुलिस कर्मी तारकेश्वर प्रजापति के शव पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर अनिल उरांव, छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, बरवाडीह थाना प्रभारी निवास सिंह सहित कई पुलिस के जवान, पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी सहित के लोग मौजूद थे. जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन और पुलिस मेंस एसोसिएशन के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गयी. जवान के पिता तारकेश्वर ने बताया कि रविवार को बैंक बंद होने के कारण वह घर आ गया था. रात को खाना खाकर सोने के एक घंटे बाद अचानक सीने में दर्द होने लगा और फिर बेहोश हो गया. उसे इलाज के लिए तुरंत तुम्बागाड़ा अस्पताल ले जाया ग,या जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद उसकी पत्नी रिंकी देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

गुमला की बेटियों ने रचा इतिहास, झारखंड ने एनसीसी दिल्ली को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

गुमला, दुर्जय पासवान: झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे गुमला के संत पात्रिक आवासीय सेंटर ने दिल्ली एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) को 2-0 से पराजित कर सुब्रतो कप बालिका वर्ग फुटबॉल अंडर-17 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मैच नई दिल्ली में खेला गया है. झारखंड की ओर से अनिता डुंगडुंग ने एक व अल्का इंदवार ने एक गोल किया. इस प्रकार झारखंड की टीम पुल एफ में टॉप में रहते हुए इतिहास रच दिया.

लोहरदगा के कुड़ू में सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक सवार ने मारी टक्कर, युवक की मौत

कुड़ू (लोहरदगा), अमित कुमार राज: कुड़ू - लोहरदगा मुख्य पथ पर बीएसएनएल टावर के समीप खड़े मालवाहक ट्रक में पीछे से टक्कर मारने की घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी है. पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि बाइक नम्बर (जे एच 08 एफ 7797) पर सवार होकर लगभग बीस साल का युवक कुड़ू से लोहरदगा की तरफ जा रहा था. इसी बीच कुड़ू थाना से लगभग एक किलोमीटर दूर बीएसएनएल टावर के समीप सड़क किनारे मालवाहक ट्रक सामान उतारने के लिए खड़ा था. खड़े ट्रक में बाइक सवार ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना के बाद थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.

सिमडेगा के रामरेखा धाम के महंत को जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

सिमडेगा: सुप्रसिद्ध तीर्थस्थल रामरेखा धाम के महंत को जान से मारने की धमकी दी गयी है. मामला प्रकाश में आने के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिणी छोटानागपुर का सुप्रसिद्ध रामरेखा धाम अवस्थित है. सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी है.

करमा पूजा पर रांची के करमटोली चौक पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम 

रांची: बच्चों के हित के लिए 100 दिवसीय अभियान "अकेले नहीं है आप" के तहत सोमवार को करमा पूजा के अवसर पर करमटोली चौक पर डालसा का विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बच्चों के हित में बने कानून और लाभकारी योजनओं की जानकारी दी गयी. राजेश कुमार सिन्हा डिप्टी चीफ, बीरेंद्र प्रताप और सौरव पांडेय असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने बाल विवाह की रोकथाम के विषय पर चर्चा की. साथ ही बाल श्रम और बाल संरक्षण पर प्रकाश डाला. डालसा से मिलने वाली विधिक सहायता, स्थाई लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक अदालत से पक्षकारों को क्या लाभ होता है? इसकी जानकारी दी. मौके पर पीएलवी सम्पा दास, प्रीती पाल, बेबी सिन्हा एवं स्नेहलता दुबे समेत अन्य उपस्थित थे. डालसा के पीएलवी ने करमटोली चौक के आसपास के क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम कर राहगीरों के बीच पंफलेट, लिफलेट तथा कानूनी पुस्तिका का वितरण किया.

चुनावी झुनझुना पकड़ा रहे हैं मोदी जी, महिला आरक्षण बिल पर बोलीं रागिनी नायक

अखिल भारतीय कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने कांग्रेस भवन में सोमवार मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल के लिए हिंदुस्तान की आधी आबादी विशेष सत्र की ओर नजरें गड़ाए थी, लेकिन जनगणना और परिसीमन की बात कहकर पीएम ने 2029 तक इस बराबरी को टाल दिया. यह बिल्कुल एक तरह से चुनावी जुमला साबित होगा, जिस तरह से किसानों की आय दुगनी करने, बुलेट ट्रेन लाने, सभी के खाते में 15 लाख डालने की बात कही थी.

बोकारो में करम महोत्सव मना रहा था परिवार, महाराष्ट्र में कर दी गई बेटे की हत्या

गोमिया प्रखंड अंतर्गत‌ चतरोचटी थाना क्षेत्र के असनाबेड़ा टोला में दीपक कुमार महतो के परिवार के सदस्य करम त्योहार मनाने में जुटे थे. पूरे घर द्वार की सफाई की जा रही थी. महिलायें करम पर्व के उपवास में थीं, लेकिन अचानक बेटे की हत्या की खबर आई. उनके बेटे भोला कुमार महतो की हत्या महाराष्ट्र के कल्याण में कर दी गयी है, जिससे परिवार के सदस्य अवाक रह गये. हत्या के आरोपियों की धर पकड के लिये पुलिस सीसीटीवी खंघाल रही है.

पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, बेल के लिए करना होगा और इंतजार

झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली. पूजा सिंघल को बेल के लिए अभी और इंतजार करना होगा. मामले में अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी. मालूम हो कि पूजा सिंघल मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करम पर्व को लेकर दी शुभकामनाएं

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करम पर्व को लेकर राज्यवासियों को करम पर्व को लेकर शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि प्राकृति पूजा करम पर्व को लेकर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और जोहार. सदियों से चली आ रही हमारी समृर्द्धि, संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है करम पर्व. प्राकृति के साथ मानव जीवन की एकरूपता तथा भाई बहन के परम स्नेह को दर्शाता है यह पर्व.

करम महोत्सव पर बिरसानगर संडे मार्केट में झूमर गायिका पिंकी महतो का कार्यक्रम

जमशेदपुर: आदिवासी कुड़मी समाज बिरसानगर टेल्को नगर कमेटी संडे मार्केट मैदान में सोमवार को करम पूजा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगी. शाम में जावारानी माता की सेवा कर रही व्रती युवतियां पारंपरिक नृत्य करेंगी. वहीं झाड़ग्राम की झूमर गायिका पिंकी महतो का संगीत कार्यक्रम होगा. आदिवासी कुड़मी समाज के जिला सचिव ने बताया कि बिरसानगर हाट मैदान में सोमवार की शाम को करम महोत्सव के उपलक्ष्य में कुड़मियों का महाजुटान होगा.

झारखंड इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आज आखिरी दिन

राष्ट्रीय चेतना संघ ने रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित झारखंड इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का सोमवार को आखिरी दिन है. मेला में लगभग 150 स्टॉल लगाये गये हैं. खरीदारों की डिमांड पर मेले को 25 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. लास्ट डे ऑफर के तहत प्रत्येक स्टॉल पर छूट दी जा रही है़ रविवार होने के कारण काफी भीड़ रही, खासकर महिलाओं और बच्चों ने मेले का खूब आनंद लिया. मेला में धर्मजीत चौधरी, संतोष गुप्ता, अब्दुल राजा कासमी, कैफी मल्लिक, छोटू चार्ली का सहयोग रहा.

राज्यभर में अखड़ा सज कर तैयार, आज होगी करम गोसाईं की पूजा

करम महोत्सव को लेकर राजधानी समेत पूरे राज्य में उत्साह है. अखड़ा की साफ-सफाई और साज-सज्जा कर ली गयी है. 25 सितंबर की शाम को अखड़ा में करम देव की स्थापना कर पूजा की जायेगी. करम की कथा सुनायी जायेगी. करम पूर्व संध्या पर 24 सितंबर को रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप समेत कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

करमा पूजा की खुशियां बदली मातम में, फूल लाने गए युवक की डूबने से मौत

गिरिडीह. एक बार फिर से कर्मा पूजा की खुशियां मातम में पसर गयी है. इस बार करना पूजा के लिए तालाब से फूल लाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गयी है. मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना इलाके के गंभरा निवासी विजय यादव (34 वर्ष) पिता - राजेन्द्र प्रसाद यादव के रूप में हुई है. घटना मुफ्फसिल थाना इलाके के गंभरा गावं की है. घटना के बाबत बताया गया कि विजय यादव हरियाणा में रहकर काम करता था. कल ही करमा पर्व मनाने के लिए गंभरा गावं आया था.

आज नक्सली प्रमोद मिश्रा को लाया जा सकता है रांची

माओवादियों के पोलित ब्यूरो सदस्य नक्सली प्रमोद मिश्रा को सोमवार को रांची लाया जा सकता है. प्रमोद मिश्रा को रिमांड पर लेने के लिए रांची स्थित एनआइए मुख्यालय ने एनआइए की विशेष अदालत एमके वर्मा के कोर्ट में आवेदन दिया था. अदालत ने उसे 25 सितंबर तक रांची लाने का आदेश दिया था.

Next Article

Exit mobile version