बेड़ो के झारखंड आंदोलनकारियों को मिला प्रमाण पत्र

झारखंड आंदोलनकारियों के सम्मान में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

By KEDAR MAHTO BERO | December 3, 2025 8:57 PM

प्रतिनिधि, बेड़ो.

राज्य सरकार के निर्देश पर बुधवार को रांची के मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में झारखंड आंदोलनकारियों के सम्मान में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बेड़ो प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित झारखंड आंदोलनकारियों को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने प्रमाण पत्र दिया. उपायुक्त ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों का संघर्ष और योगदान ही राज्य निर्माण की नींव है. सरकार उनके सम्मान व सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों का त्याग हमेशा याद रखा जायेगा. अब झारखंड का विकास मिलकर करने का आह्वान किया. प्रमाण पत्र पानेवालों में धनंजय कुमार राय, पंचू उरांव, सहिंद्र लकड़ा, एतवा उरांव, पीटर तिर्की, लालदेव बड़ाइक, केदार महतो, शिवशंकर कुमार, मंगरु उरांव, सीटू महतो, कुंवर उरांव, अरविंद तिग्गा व अन्य शामिल हैं.

बेड़ो – बेड़ो के झारखंड आंदोलनकारियों सम्मानित.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है