रांची में जेइइ मेन सेशन-2 की परीक्षा, छात्रों ने कहा : मैथ्स का पेपर कठिन लगा, जबकि फिजिक्स के कुछ सवाल ट्रिकी थे
जेइइ मेन सेशन दो की परीक्षा बुधवार को शुरू हुई. पहले दिन रांची के एक मात्र परीक्षा केंद्र तुपुदाना स्थित आयन डिजिटल जोन में 90 प्रतिशत से ज्यादा उपस्थिति रही.
रांची. जेइइ मेन सेशन दो की परीक्षा बुधवार को शुरू हुई. पहले दिन रांची के एक मात्र परीक्षा केंद्र तुपुदाना स्थित आयन डिजिटल जोन में 90 प्रतिशत से ज्यादा उपस्थिति रही. इसके लिए लगभग 2000 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. पहली पाली के लिए सुबह सात बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिली. इट्री से पहले गहनता के साथ जांच की गयी. परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने पेपर को ओवरऑल मॉडरेट बताया. वहीं मैथ्स के प्रश्न थोड़े कठिन लगे. श्रेया कुमारी गुप्ता ने बताया कि परीक्षा अच्छी गयी है. सिर्फ मैथ्स के प्रश्न कठिन लगे. वहीं फैज अकरम ने भी कहा कि पेपर अच्छा गया, लेकिन मैथ्स के सवाल कठिन थे. श्रेयस ने बताया कि केमिस्ट्री के सवाल आसान लगे, जिसमें कैलकुलेशन वाले ज्यादा सवाल थे. फिजिक्स के सवाल औसत स्तर के थे. इसमें कांसेप्ट आधारित और कुछ ट्रिकी सवाल भी पूछे गये थे. मैथ्स कठिन लगा. इसके कुछ सवाल लेंदी थे.
एक्सपर्ट ने कहा : पहले दिन का पेपर ओवरऑल मॉडरेट लेवल का था
एक्सपर्ट व चैंप स्क्वायर के शिक्षक विकास गुप्ता ने बताया कि जेइइ मेन सेशन दो में पहले दिन का पेपर ओवरऑल मॉडरेट लेवल का था. हालांकि कुछ लेंदी सवाल भी पूछे गये. मैथ्स का पेपर मॉडरेट लेवल का था. इसमें कैलकुलस से ज्यादा सवाल पूछे गये. कोऑर्डिनेट ज्योमिट्री और अलजेब्रा से थोड़े कठिन सवाल थे. वहीं वेक्टर व थ्रीडी ज्योमिट्री से आसान सवाल पूछे गये थे. न्यूमेरिकल के सवाल लेंदी थे. फिजिक्स के प्रश्न मॉडरेट लेवल के थे, लेकिन कुछ ट्रिकी भी थे. केमिस्ट्री के सवाल भी औसत स्तर के थे, जिसे स्टूडेंट्स समय पर हल कर पाये. थ्योरिटिकल सवाल एनसीइआरटी के सिलेबस पर आधारित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
