श्री हरमंदिर साहिब पटना से आयी जागृति यात्रा का रांची में हुआ स्वागत
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा जागृति यात्रा का भव्य स्वागत किया गया.
रांची. गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा जागृति यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. यह यात्रा तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना से निकाली गयी है, जो श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई मती दास जी और भाई दयाला जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित है. सभा द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी में जागृति यात्रा का स्वागत किया गया. सुबह 9:30 बजे यह यात्रा रातू रोड स्थित मेट्रो गली चौक पहुंची, जहां रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और सत्संग सभा के श्रद्धालुओं ने “बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयकारे के साथ स्वागत किया. यात्रा मेट्रो चौक से गुरुद्वारा साहिब तक पहुंची. इस जागृति यात्रा में पुष्पों से सुसज्जित सवारी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को विराजमान किया गया था. साथ ही श्री गुरु तेग बहादुर जी और श्री गुरु गोविंद सिंह जी के अस्त्र-शस्त्र भी दर्शन के लिए रखे गये थे. रास्ते में सत्संग सभा की कीर्तन मंडली ने गायन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. सुबह 10 से 11 बजे तक सत्संग सभा द्वारा विशेष दीवान सजाया गया. इसमें जागृति यात्रा में शामिल सभी प्रबंधकों और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को सभा के अध्यक्ष अर्जुन देव मिढा, सचिव सुरेश मिढा और मनीष मिढा द्वारा गुरु घर का सरोपा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. साध संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर भी चलाया गया. कार्यक्रम समाप्ति के बाद जागृति यात्रा मेट्रो गली से पिस्का मोड़ गुरुद्वारा, रिंग रोड होते हुए हजारीबाग के लिए प्रस्थान कर गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
