Ranchi News वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों की प्रतिभा, परिश्रम और रचनात्मकता का प्रमाण : राज्यपाल

डीपीएस में गुरुवार को वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम जादुई पिटारा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2025 8:50 PM

डीपीएस में मना वार्षिक समारोह जादुई पिटारा

लाइफ रिपोर्टर @ रांची

डीपीएस में गुरुवार को वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम जादुई पिटारा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यालय की उपलब्धियों का उत्सव नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों की प्रतिभा, परिश्रम और रचनात्मकता का प्रमाण है. डीपीएस के विद्यार्थियों में अनुशासन, ज्ञान और उत्कृष्टता की गौरवशाली परंपरा स्थापित की है और स्कूल की गिनती रांची के प्रतिष्ठित विद्यालयों में की जाती है. विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ कला, संस्कृति और पर्यावरण जैसे विषयों में भी जागरूक व सक्षम बना रहे हैं. विद्यार्थियों से कहा कि जीवन की सफलता केवल अंकों से नहीं आंकी जा सकती है. असली परीक्षा कठिनाइयों के समय धैर्य, ईमानदारी और आत्मविश्वास बनाये रखने की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम विद्यार्थियों को यही प्रेरणा देता है. उन्होंने भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी का उल्लेख करते हुए कहा कि सपना वह नहीं है जो हम सोते समय देखते हैं, सपना वह है जो हमें सोने नहीं देता. विद्यार्थी बड़े सपने देखें, कड़ी मेहनत करें और अपने अनुशासन व चरित्र से राज्य और देश का नाम रौशन करें. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों पर केवल अंकों और परिणाम का दबाव न डालें, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और सकारात्मक वातावरण दें.

कार्यक्रम में लगभग 800 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

प्राचार्या डॉ जया चौहान विद्यार्थियों की उपलब्धियों की जानकारी दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में लगभग 800 प्रतिभागियों ने नृत्य, संगीत व नाटकीय प्रतिभाओं की मनमोहक प्रस्तुति दी. ”द मैजिकल लैंप”, ”पाइड पाइपर ऑफ हैमलिन” और ”विबग्योर” के उपनामों द्वारा रेखांकित कथानकों व किरदारों के माध्यम से विद्यार्थियों ने विशिष्ट जीवन मूल्यों को अपने अनूठे अंदाज में प्रदर्शित किया. विद्यार्थियों ने जहां एक ओर अलादीन के किरदार के माध्यम से जीवन में बुद्धि, दया और लालच जैसी भावनाओं और उनके कारण होने वाले प्रभावों को दर्शाया. वहीं, दूसरी तरफ विश्वास और वचन पर आधारित रहस्यमयी बांसुरीवादक प्रस्तुत किया. विद्यार्थियों ने अपने मासूम अभिनय द्वारा बताया कि किस प्रकार हमारी रुचि व आदतें हमारे चरित्र निर्माण का आधार बनती हैं और हमारे जीवन को रोमांच से भर देती हैं. इस अवसर पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, आइएएस मनीष रंजन, सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर श्रीराम वीर, विभिन्न स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है