स्नातक सेमेस्टर को कोर्स छह माह का, रिजल्ट निकालने में ही लग गये पांच माह
राज्य के अस्पतालों में नवजात शिशुओं से जुड़ीं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार की ओर से मुस्कान प्रमाणपत्र मिलेगा.
रांची. रांची विवि का परीक्षा विभाग भ्रष्टाचार के मामलों में लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. प्रभारी के भरोसे चल रहे इस विभाग में कभी गलत अंक पत्र तो कभी डिग्री प्रमाण पत्र की वजह से विद्यार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ती है. वहीं दूसरी ओर विभाग की लापरवाही के कारण छात्रों का करियर भी दांव पर लग गया है. स्नातक सत्र 2022–25 के सेमेस्टर चार का कोर्स छह माह का है, लेकिन परीक्षा आयोजित करने के बाद विवि ने रिजल्ट जारी करने में ही पांच माह लगा दिये. विवि ने स्नातक सेमेस्टर चार (कला) का रिजल्ट रविवार को जारी किया, जबकि परीक्षा अप्रैल 2025 में ली गयी थी. इस रिजल्ट में डोरंडा कॉलेज के लगभग 55 विद्यार्थियों की भूगोल की उत्तरपुस्तिका गायब हो गयी थी. काफी खोजबीन की गयी. विवि के अधिकारी पटना स्थित परीक्षक के पास भी पहुंचे. परीक्षक ने बताया कि उन्होंने समय पर मूल्यांकन कर उत्तरपुस्तिका विवि को भेज दी थी. विवि में उत्तरपुस्तिका पहुंची भी, लेकिन अंतिम समय पर गायब हो गयी. अंततः उत्तरपुस्तिका नहीं मिलने पर सभी विद्यार्थियों को औसत अंक देकर पास कर दिया गया. अब सेमेस्टर चार का रिजल्ट जारी होने के बाद सत्र नियमित करने के नाम पर विवि प्रशासन कुछ ही दिनों में सेमेस्टर पांच की परीक्षा लेगा. जबकि सेमेस्टर छह पूरी तरह से खाली रह जायेगा. बिना सेमेस्टर छह की परीक्षा के विद्यार्थी पीजी में नामांकन नहीं ले सकेंगे. एक सेमेस्टर छह माह का होता है और इसकी परीक्षा अब तक हो जानी चाहिए थी. विवि परीक्षा विभाग की लापरवाही के कारण कुछ दिन पहले मेडिकल छात्रों को भी परेशानी झेलनी पड़ी थी. उनकी उत्तरपुस्तिका राज्य से बाहर भेजी गयी थी, लेकिन परीक्षक ने मूल्यांकन करने से मना कर दिया. इसके बाद काफी विलंब और विद्यार्थियों के हंगामे के बाद विवि प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर ही मूल्यांकन कर रिजल्ट जारी किया. इससे विद्यार्थियों की इंटर्नशिप अवधि पर असर पड़ा. रांची विवि प्रशासन ने सत्र 2022–24 (कला व वाणिज्य सामान्य) सेमेस्टर चार का भी रिजल्ट जारी कर दिया है. यह परीक्षा भी अप्रैल 2025 में ली गयी थी. इसके अलावा स्नातक डिप्लोमा सेमेस्टर चार (सत्र 2022–26) का रिजल्ट भी रविवार को जारी किया गया. यह परीक्षा भी अप्रैल 2025 में हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
