सड़क निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने बंद कराया काम

लोवाडीह-अनगड़ा फोरलेन सड़क निर्माण में अनियमितता के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को काम को बंद करा दिया.

By RAJESH VERMA | August 29, 2025 9:52 PM

नामकुम.

लोवाडीह-अनगड़ा फोरलेन सड़क निर्माण में अनियमितता के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को काम को बंद करा दिया. ग्रामीणों ने शैलेश मिश्रा के नेतृत्व में टाटीसिलवे में विरोध जताया. ग्रामीणों ने ठेकेदार व विभागीय अभियंताओं की मिलीभगत से सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगा रहे हैं. कहा कि पूर्व में बनी सड़क को उखाड़े बिना उसी पर जेएसबी डालकर सोलिंग की जा रही है. ग्रामीणों के विरोध की सूचना पर विभाग के कार्यपालक अभियंता जितेन्द्र सिंह, कनीय अभियंता राजेश महतो, राजकुमार महतो मौके पर पहुंचे. उन्होंने चल रहें निर्माण कार्य की जांच की. जिसमें ग्रामीणों का आरोप सही पाया. श्री मिश्रा ने कहा कि निर्माण कार्य में अनियमितता का विरोध करने पर ठेकेदार के लोग धमकी देते हैं. कार्यपालक अभियंता ने संवेदक श्रीराम कंस्ट्रक्शन के पदधारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का आदेश दिया. मौके पर पंसस टाटी पूर्वी रमेश कुमार, भाजपा के कर्नल बीके सिंह, चतरा के प्रधान क्रिस्टो, कामेश्वर साहू, राजेश रंजन, रोहित, राजेश, अरुण चौरसिया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है