अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक मंच पर दिखे मंत्री इरफान अंसारी और भाजपा नेता सीपी सिंह, जानिये क्या कहा

International Yoga Day: 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और भाजपा विधायक सीपी सिंह एक मंच शेयर करते नजर आए. दोनों ने राजधानी रांची में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रमों में भाग लिया और योग किया. दोनों ने अपनी योग करती तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.

By Rupali Das | June 21, 2025 11:43 AM

International Yoga Day: आज पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. इस अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और रांची विधायक सीपी सिंह ने राजधानी में होने वाले योग दिवस के कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान मंत्री दोनों ने भी योग किया. मंत्री इरफान अंसारी ने योग करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

योग एक प्राचीन भारतीय आध्यात्मिक और शारीरिक अभ्यास है – इरफान अंसारी

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा है, “योग एक प्राचीन भारतीय आध्यात्मिक और शारीरिक अभ्यास है, जिसका उद्देश्य मन, शरीर और आत्मा को एकजुट करना है. आज बिरसा मुण्डा फन पार्क, जेल मोड़, रांची में कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया.” इस अवसर पर उन्होंने आरोग्य, स्वास्थ्य और शांति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विधायक सीपी सिंह ने दी योग दिवस की शुभकामनाएं

बता दें कि 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रांची विधायक सह भाजपा नेता सीपी सिंह भी स्वास्थ्य मंत्री के साथ मंच पर दिखे. वरिष्ठ भाजपा नेता अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा, ” 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जेल मोड़ स्थित बिरसा मुंडा फन पार्क एवं हिंदपीढ़ी मण्डल अंतर्गत बड़ा तालाब के निकट शिव मंदिर प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास किया.”

इसे भी पढ़ें 

देवघर एम्स में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा शुरू, गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और सांसद निशिकांत दुबे ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, देखिये PHOTOS

Jharkhand Liquor Scam: सिद्धार्थ सिंघानिया को 23 जून तक जेल, विजन और मार्शन कंपनी के 7 अधिकारी भी दोषी