IRCTC/Indian Railways News : हटिया से पूर्णिया व इस्लामपुर जाना हुआ आसान, जानें कब तक चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेन

IRCTC/Indian Railways News : महापर्व छठ के बाद अपने-अपने घर आने-जाने में यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने हटिया से पूर्णिया काेर्ट और इस्लामपुर के लिए रोजाना ट्रेनों के परिचालन की हरी झंडी दिखा दी है. अब हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया और हटिया- इस्लामपुर-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन रोजाना चलेगी. हालांकि, इन दोनों पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 1 दिसंबर, 2020 तक होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2020 4:09 PM

IRCTC/Indian Railways News : रांची : महापर्व छठ के बाद अपने-अपने घर आने-जाने में यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने हटिया से पूर्णिया काेर्ट और इस्लामपुर के लिए रोजाना ट्रेनों के परिचालन की हरी झंडी दिखा दी है. अब हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया और हटिया- इस्लामपुर-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन रोजाना चलेगी. हालांकि, इन दोनों पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 1 दिसंबर, 2020 तक होगा. पूर्व रेलवे ने हटिया से पूर्णिया स्पेशल ट्रेन से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

हटिया- पूर्णिया कोर्ट- हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या (08626) हटिया- पूर्णिया कोर्ट पूजा स्पेशल ट्रेन हर दिन राजधानी रांची के हटिया स्टेशन से चलेंगी. इस ट्रेन का परिचालन 30 नवंबर, 2020 तक रोजाना होगा. यह ट्रेन सुबह 6 बजे हटिया रेलवे स्टेशन से चलेगी. यह ट्रेन रांची, मुरी, झालदा, कोटशिला, पुंधाग, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा जंक्शन, गोमो जंक्शन, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, परसाबाद, कोडरमा, पहाड़पुर, गया जंक्शन, बेला, जहानाबाद, तरेंगना, पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, खुसुरपुर, बख्तियारपुर, अथमल गोला, बाढ़, मोकामा, हाथीदाह ऊपर, बेगूसराय, दनौली फिलवरिया, लखमिनिया, साहिबपुर कमल जंक्शन, मानसी जंक्शन, बदला घाट, घमारा घाट, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा जंक्शन, धोरम मधपुरा, मुरलीगंज, जानकीनगर, बनमखी जंक्शन होते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन देर रात 12.30 बजे पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

वहीं, ट्रेन संख्या (08625) पूर्णिया कोर्ट- हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन आगामी एक दिसंबर, 2020 तक रोजाना चला करेंगी. उक्त दोनों ट्रेन संख्या (18626/18625) हटिया- पूर्णिया कोर्ट- हटिया कोसी सुपर एक्सप्रेस के टाइम लेबल और ठहराव के तहत चला करेंगी.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : दीपावली व छठ को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 28 पूजा स्पेशल ट्रेन को दी हरी झंडी, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट…
हटिया- इस्लामपुर- हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन

राजधानी रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या (08624) हटिया- इस्लामपुर पूजा स्पेशल ट्रेन हर दिन चलेंगी. इस ट्रेन का परिचालन 30 नवंबर, 2020 तक रोजाना हाेगी. यह ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन से हर दिन शाम 7 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन रांची जंक्शन होते हुए नामकोम, टाटीसिल्वे, सिल्ली, मुरी, झालदा, कोटशिला, पुंधाग, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा जंक्शन, गोमो जंक्शन, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गुंझदी, पहाड़पुर, गया जंक्शन, मखदुमपुर गया, टेहता, जहानाबाद, नदौल, तरेंगना, नदवान, पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, दनियावां बाजार हॉल्ट, हिलसा ब्लॉक, एकंगर सराय होते हुए सुबह 10.15 बजे इस्लामपुर पहुंचेगी.

वहीं, ट्रेन संख्या (08623) इस्लामपुर- हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन आगामी एक दिसंबर, 2020 तक रोजाना चला करेंगी. हटिया से इस्लामपुर और इस्लामपुर से हटिया, ये दोनों ट्रेन संख्या (18624/18623) हटिया- इस्लामपुर- हटिया एक्सप्रेस के टाइम टेबल और ठहराव के तहत चला करेंगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version