IRCTC News : आज से लोहरदगा टोरी लाइन पर भी चलेगी राजधानी ट्रेन, अब बचेगा आपका समय, देखें पूरा टाइम टेबल

आज से लाहरदगा टोरी लाइन पर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन होने जा रहा है, जिसका उद्घाटन सांसद वीडी राम द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा. साढ़े 12 बजे गढ़वा रोड से यह ट्रेन खुलेगी.

By Prabhat Khabar | November 10, 2021 12:28 PM

रांची : रांची-चोपन-रांची के बीच त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन वाया टोरी-लोहरदगा मार्ग से शुरू हो रहा है. बुधवार को ट्रेन संख्या 08632 का उद्घाटन सांसद वीडी राम द्वारा गढ़वा रोड स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा. उद्घाटन के मौके पर ट्रेन का परिचालन गढ़वा रोड से रांची स्टेशन के बीच होगा.

गढ़वा रोड से ट्रेन 12.30 बजे खुलेगी और रांची शाम पांच बजे पहुंचेगी. ट्रेन का नियमित परिचालन रांची से 12 नवंबर और चोपन से 13 नवंबर से होगा. ट्रेन संख्या 08631 रांची से चोपन के लिए 12 नवंबर से हर बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को खुलेगी. ट्रेन सुबह 9.20 बजे खुलेगी और शाम 5.25 बजे चोपन पहुंचेगी.

ट्रेन का ठहराव पिस्का, लोहरदगा, टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डाल्टेनगंज, गढ़वा, गढ़वा रोड, रमना, नगर उंटारी, दुधिनगर एवं रेणुकूट स्टेशन पर होगा. वहीं ट्रेन संख्या 08632 चोपन से 13 नवंबर से हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को खुलेगी. सुबह नौ बजे चोपन से खुलेगी और शाम चार बजे रांची पहुंचेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version