Sports : डीएवी गांधीनगर और डीपीएस अपने-अपने वर्ग में बने चैंपियन
रांची जिला अंतर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप
रांची.
12वींं रांची जिला अंतर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल समेत करीब 100 मैच शुक्रवार को खेले गये. चैंपियनशिप के अंतिम दिन बालक व बालिका वर्ग में एकल अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 के फाइनल खेले गये. अंडर-14 बालक वर्ग में डीएवी गांधीनगर ने टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता, जबकि, शारदा ग्लोबल स्कूल दूसरे और ओडीएम सफायर तीसरे नंबर पर रहा. अंडर-19 बालिका वर्ग में डीएवी गांधीनगर की श्रद्धा सिन्हा ने खिताब अपने नाम किया. वहीं, डीपीएस की श्रेष्ठ विद्यार्थी उपविजेता बनीं. इसके अलावा अंडर-19 में क्लूनी कॉन्वेंट विजेता बना, जबकि सरला-बिरला पब्लिक स्कूल उपविजेता बना. बालिका अंडर-14 में डीपीएस-बी विजेता, जबकि, डीपीएस-ए उपविजेता रहा. शारदा ग्लोबल को तीसरा स्थान मिला. अंडर-17 में डीपीएस रांची को टीम चैंपियनशिप का खिताब मिला. जबकि, क्लूनी कॉन्वेंट दूसरे और सरला-बिरला पब्लिक स्कूल को तीसरा स्थान मिला. मौके पर सुनील सहाय व आइएएस अफसर सुनील कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
