Sports : अंतर जिला महिला क्रिकेट के लिए रांची टीम घोषित, कल लोहरदगा से मुकाबला
रांची का पहला मैच नौ अप्रैल को चाईबासा में लोहरदगा से होगा.
रांची. जेएससीए के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 15 सदस्यीय रांची जिला टीम की घोषणा कर दी गयी. टीम की कमान ईशा केशरी को सौंपी गयी है. रांची का पहला मैच नौ अप्रैल को चाईबासा में लोहरदगा से होगा. रांची की टीम मंगलवार आठ अप्रैल को चाईबासा रवाना होगी. सभी खिलाड़ियों को मंगलवार को सुबह आठ बजे खादगढ़ा बस स्टैंड में टीम मैनेजर गिन्नी गीता कुजूर को रिपोर्ट करने को कहा गया है. टीम में ईशा केशरी (कप्तान), कुमारी मेघा, प्रिया कुमारी, मानसी सिंह, कुमारी पलक, गुरलीन कौर, प्रीति तिवारी, पल्लवी कुमारी, सम्मी कुमारी, अंजुम बानो, आरती कुमारी, प्रियंश्री कुमारी, प्रतीक्षा पांडेय, आकांक्षा टोप्पो और विजया लक्ष्मी को शामिल किया गया है. टीम मैनेजर गिन्नी गीता कुजूर और कोच शब्बीर हुसैन बनाये गये हैं. वहीं, स्टैंडबाय में कोमल गुप्ता, रागिनी कुमारी, कृतिका सिन्हा, सानिया थापा और रिद्धिमा गौतम को रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
