Sports : रांची रेल मंडल में भारतीय रेलवे महिला हॉकी का प्रशिक्षण शिविर आरंभ

सेरसा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में तीन जून तक चलेगा शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2025 12:51 AM

सेरसा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में तीन जून तक चलेगा शिविर

रेलवे के अलग-अलग जोन से 300 खिलाड़ी भाग ले रहीं

वरीय संवाददाता, रांची

भारतीय रेलवे एवं रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड द्वारा महिला हॉकी खिलाड़ियों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रांची मंडल के हटिया स्थित सेरसा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में किया गया. तीन जून तक चलनेवाले इस शिविर का उदघाटन सीनियर डीसीएम शुचि सिंह ने किया. इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा शुभकामनाएं दीं. मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य खिलाड़ियों की तकनीकी क्षमताओं को सुदृढ़ करना तथा उन्हें आगामी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है. शिविर में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ियों सहित भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनों से चयनित कुल 66 महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं. शिविर में दक्षिण-पूर्व रेलवे से सलीमा टेटे, निक्की प्रधान एवं संगीता कुमारी, सेंट्रल रेलवे से प्रीति दुबे, मोनिका और सुशीला चानू तथा पश्चिम रेलवे से नवनीत कौर और अन्य प्रमुख रूप से शामिल हैं. वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा, सुरेश बाबू, आरएल रॉलटे तथा सुमन बालों खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे. शिविर के प्रबंधन का दायित्व सेरसा रांची के सचिव ओम प्रकाश ठाकुर को सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है