Independence Day 2022: मोरहाबादी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, झारखंड के CM हेमंत सोरेन करेंगे झंडोत्तोलन

Independence Day 2022: झारखंड की राजधानी रांची में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन मोरहाबादी मैदान में होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कोरोनाकाल में जारी पाबंदी के दो साल के बाद पहले की तरह इस बार सामरोह होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2022 6:42 AM

Independence Day 2022: झारखंड की राजधानी रांची में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन मोरहाबादी मैदान में होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कोरोनाकाल में जारी पाबंदी के दो साल के बाद पहले की तरह इस बार सामरोह होगा. आजादी का अमृत महोत्सव को यादगार बनाने को लेकर तैयारी की गयी है. मोरहाबादी मैदान पूरी तरह सज कर तैयार है. इसे लेकर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं. मौसम को देखते हुए तैयारी की गयी है.

सुरक्षा के कड़े प्रबंध

सुरक्षा के मद्देनजर रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के संयुक्त आदेश से पुलिस व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीसी राहुल सिन्हा ने बताया कि समारोह को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल ससमय तैनात रहेंगे. मुख्य अतिथियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने का कार्य ससमय सुनिश्चित करने को कहा गया है. कार्यक्रम में आने वाले सभी आगंतुकों की जांच गंभीरता से की जायेगी, ताकि कोई भी अवांछित व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री लेकर सामरोह में प्रवेश न कर सके. इसके लिए सजग और सक्रियता के साथ काम किया जा रहा है.

Also Read: Har Ghar Tiranga Campaign: झारखंड में बीजेपी ने निकाली तिरंगा यात्रा, झांकी ने मोहा मन

समारोह स्थल पर ऐसी है व्यवस्था

मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर आगंतुकों के लिए मैदान के दायीं और बायीं ओर वाटरप्रूफ पंडाल/गैलरी/कुर्सी की व्यवस्था की गयी है. मैदान समतलीकरण एवं बैरिकेडिंग के साथ-साथ स्टेज एवं साउंड बॉक्स के लिए टॉवर निर्माण किया गया है. मोरहाबादी की ओर जानेवाली सड़कों की मरम्मत के साथ साफ-सफाई की गयी है. आयोजन स्थल पर चिकित्सा मेडिकल कैंप और अग्निशमन की व्यवस्था रहेगी. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर उत्साह का वातावरण है. दो वर्षों के बाद ऐसा मौका आया है जब पाबंदियों के बिना लोग इस समारोह में शिरकत कर सकेंगे. रांची के उपायुक्त राहुल सिन्हा ने बताया गाइडलाइन के मुताबिक खुली जगह (ओपन स्पेस) में मास्क की अनिवार्यता नहीं है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व पर क्यों टिकी थी अंग्रेज अफसरों की नजर

ये प्लाटून स्वतंत्रता दिवस समारोह में लेंगे भाग

सीआरपीएफ – एक प्लाटून आईटीबीपी – एक प्लाटून

सीआईएसएफ – एक प्लाटून

एसएसबी – एक प्लाटून

झारखण्ड जगुआर – एक प्लाटून

जैप 1 – एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैण्ड पार्टी

जैप 2 – एक प्लाटून

जैप 10 – एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैण्ड पार्टी

एनसीसी एसआर – एक प्लाटून (गर्ल्स)

एनसीसी एसआर – एक प्लाटून (ब्वॉयज)

रांची पुलिस (महिला) – एक प्लाटून

रांची पुलिस (पुरुष) – एक प्लाटून

होमगार्ड: एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैण्ड पार्टी

Also Read: Van Mahotsav 2022: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया पौधरोपण, पर्यावरण संतुलन का दिया संदेश

रिपोर्ट : अविनाश, रांची

Next Article

Exit mobile version