कोरोना काल में हवाई यात्रा करनी है, तो हो जाएं सावधान, इन बातों का रखेंगे ख्याल, तो रांची एयरपोर्ट पर नहीं होगी परेशानी, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Jharkhand News, रांची न्यूज : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आप हवाई सफर करना चाहते हैं, तो सावधान हो जाइए. अगर थोड़ी सी लापरवाही बरतते हैं, तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं. सुरक्षित हवाई सफर के लिए आपको सजग रहने की जरूरत है, ताकि आप बेवजह परेशानी में नहीं पड़ें. इसके लिए आप हवाई सफर से 72 घंटे पहले की कोरोना जांच रिपोर्ट साथ रखें. रांची एयरपोर्ट पर कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं होने पर आपकी कोरोना जांच करायी जायेगी और संक्रमित पाये जाने पर होम आइसोलेशन में रहना पड़ेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2021 12:14 PM

Jharkhand News, रांची न्यूज : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आप हवाई सफर करना चाहते हैं, तो सावधान हो जाइए. अगर थोड़ी सी लापरवाही बरतते हैं, तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं. सुरक्षित हवाई सफर के लिए आपको सजग रहने की जरूरत है, ताकि आप बेवजह परेशानी में नहीं पड़ें. इसके लिए आप हवाई सफर से 72 घंटे पहले की कोरोना जांच रिपोर्ट साथ रखें. रांची एयरपोर्ट पर कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं होने पर आपकी कोरोना जांच करायी जायेगी और संक्रमित पाये जाने पर होम आइसोलेशन में रहना पड़ेगा.

झारखंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कोरोना जांच को लेकर सजगता बरती जा रही है. यहां सभी यात्रियों की कोरोना जांच करायी जा रही है. इस दौरान जो कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं, उन्हें होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है. आपके पास कोरोना जांच रिपोर्ट है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. 72 घंटे पुरानी कोरोना जांच रिपोर्ट होने पर उस यात्री की कोरोना जांच नहीं की जा रही है. ऐसे में हवाई सफर के लिए निकलें, तो जरूर कोरोना टेस्ट रिपोर्ट साथ रखें. इससे आपको हवाई सफर में काफी राहत मिलेगी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पढ़िए कैसा रहेगा आज का मौसम, ये है मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

रांची के छात्र बड़ी संख्या में बेंगलुरू में रहते हैं. वे कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर रांची का हवाई सफर करने में हिचक रहे हैं. अधिकारियों की मानें, तो बेंगलुरू के छात्र अपने साथ कोरोना टेस्ट रिपोर्ट(निगेटिव) साथ रखें, तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. आप बेंगलुरू में हैं और रांची आना चाहते हैं, तो 72 घंटे पुरानी कोरोना जांच रिपोर्ट साथ लेकर हवाई सफर कर सकते हैं. इस दौरान रांची एयरपोर्ट पर आपकी कोरोना जांच नहीं की जायेगी. कोरेंटीन के डर से कई छात्र बेंगलुरु में ही रुके हुए हैं. आप हवाई सफर के वक्त साथ में 72 घंटे पुरानी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट जरूर रखें. आपको बता दें कि रांची एयरपोर्ट से अभी 21 फ्लाइट चल रही हैं. ये फ्लाइट दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई से आ रही हैं.

Also Read: Lockdown In Jharkhand Live : झारखंड में Lockdown पर क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन, 22 अप्रैल से लागू होगा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह, ये है लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version