Ranchi News: आइसीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू

Ranchi News: आइसीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई. पहले दिन इंग्लिश पेपर-1 की परीक्षा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 12:25 AM

रांची. आइसीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई. पहले दिन इंग्लिश पेपर-1 की परीक्षा हुई. परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक हुई. परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि प्रश्नपत्र काफी आसान था. 90 प्रतिशत से अधिक अंक आने की उम्मीद है.

प्रश्नपत्र काफी आसान था

संत जेवियर्स स्कूल के छात्र आशीष ने बताया कि परीक्षा अच्छा जाने से टेंशन दूर हो गयी. प्रश्नपत्र काफी आसान था. ग्रामर और पैराग्राफ आसान था. जिस तरह का प्रश्नपत्र प्री-बोर्ड परीक्षा में था, उसी पैटर्न में प्रश्नपत्र था. कोई भी सवाल आउट ऑफ सिलेबस नहीं था. इस मौके पर विद्यार्थियों ने उम्मीद जतायी कि आनेवाली परीक्षाएं भी बेहतर होंगी. परीक्षा बेहतरजाने पर विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि बेहतर परीक्षा होने से उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है और वह अगली परीक्षा भी पूरी तैयारी के साथ देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है