ICSE 10th Result 2024: रांची टॉप-10 में 22 छात्राएं, सिटी टॉपर उत्कर्ष, आद्या व श्रीया को 99.6% अंक

सीआइएससीइ बोर्ड ने 10 वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिये हैं. इसे देखने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जा सकते हैं.

By Prabhat Khabar | May 6, 2024 10:35 PM

रांची : सीआइएससीइ बोर्ड ने सोमवार को 10वीं का रिजल्ट जारी किया. रांची जोन के कुल 35 स्कूलों से 4859 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. सिटी टॉपर की सूची में तीन विद्यार्थी उत्कर्ष वैभव, आद्या श्री व श्रीया गाखर ने संयुक्त रूप से 99.6% अंक हासिल कर अपना स्थान बनाया है. वहीं, अब तक मिली जानकारी के अनुसार सिटी के टॉप-10 में 33 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनायी है. इसमें छात्राओं की संख्या सर्वाधिक 22 है. 10वीं के सिटी कोऑर्डिनेटर फादर मनोज कुल्लू ने बताया कि इस वर्ष भी छात्र की तुलना में छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय है. प्राय: स्कूल की टॉपर सूची में छात्राएं उपस्थिति दर्ज करने में सफल रही हैं.

10वीं सिटी टॉप 10

विद्यार्थी स्कूल अंक (प्रतिशत)
1. उत्कर्ष वैभव,
आद्या श्री,
श्रीया गाखर
संत थॉमस धुर्वा
लॉरेटो कॉन्वेंट स्कूल
लॉरेटो कॉन्वेंट स्कूल
99.6
2. वैष्णवी राज संत फ्रांसिस हरमू 99.4
3. सृष्टि सिन्हा
आहाना सोम
सेक्रेड हार्ट स्कूल
लॉरेटो कॉन्वेंट
99
4. लक्षित तिर्की संत थॉमस, धुर्वा 98.8
5. अंकित महापात्रा
कुमारी अनन्या
शौर्य शेखर
सुदीक्षा सिंह
काव्या जैन
सादगी धनराज
सौम्या अग्रवाल
आकांक्षा कुमारी
आयुषमाश्री सिन्हा
संत थॉमस धुर्वा
संत थॉमस धुर्वा
संत थॉमस धुर्वा
संत थॉमस, धुर्वा
सेक्रेड हार्ट स्कूल
संत फ्रांसिस हरमू
बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स, नामकुम
संत अंथोनी
लॉरेटो कॉन्वेंट



98.6
6. अनुसी कुमारी,
रौनक श्रीवास्तव,
स्पर्श जैन
आदित्य राज
शरन्या बनर्जी
सृष्टि निवास
सौम्या मिश्रा
संत थॉमस धुर्वा
संत थॉमस, धुर्वा
संत थॉमस, धुर्वा
संत फ्रांसिस हरमू
लॉरेटो कॉन्वेंट
लॉरेटो कॉन्वेंट
लॉरेटो कॉन्वेंट



98.4
7. आदर्श
अक्षत प्रेम
संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू
संत अंथोनी स्कूल
98.2
8. शारिब जेयाद
तपस्या अरविंद
साक्षी प्रसाद
बिशप वेस्टकार्ट ब्वॉय
मेटास एडवेंटिस्ट
मेटास एडवेंटिस्ट

98
9. पूजा महतो
विनायक रंजन
तनिशा मंडल
सेक्रेड हार्ट स्कूल
संत फ्रांसिस हरमू
बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स डोरंडा
97.8
10. आलिया तस्निम,
देवेश अग्रवाल
संत थॉमस स्कूल 97.6

Also Read : ISC ICSE Result 2024: 12वीं के साइंस में सार्थक, कॉमर्स में मनीष और आर्ट्स में तलत रांची में अव्वल