होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल नारो टाईब्रेकर में 3-0 गोल से विजयी
संत जॉन मेरी बियानी स्कूल चान्हो के मैदान में गुरुवार को निजी विद्यालय मैत्री फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने किया.
प्रतिनिधि, चान्हो.
संत जॉन मेरी बियानी स्कूल चान्हो के मैदान में गुरुवार को निजी विद्यालय मैत्री फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने किया. झारखंड प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन व प्राइवेट स्कूल संघ चान्हो के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. उदघाटन मैच होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल नारो व संत जॉन मेरी बियानी स्कूल चान्हो के बीच खेला गया. जिसमें होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल नारो ने टाईब्रेकर में संत मेरी बियानी को 3-0 गोल से पराजित किया. समारोह में एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के माध्यम से निजी स्कूलों को हो रही परेशानी से अवगत कराया. कहा कि हम अपनी क्षमता के अनुसार बच्चों को प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहे हैं. जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए निजी स्कूलों को बधाई दी. उनके समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया. इस दौरान आशुतोष तिवारी, आदिल अजीम, इम्तियाज, मोजीबुल्लाह ने भी विचार व्यक्त किये. मौके पर झारखंड प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष आलोक विपिन टोप्पो, सिस्टर सरोज बेक, अमीन अंसारी, सुभाष कुमार कैलाश कुमार, विनोद टोप्पो, शमशेर आलम अंसारी, प्रदीप उरांव, पर्वत राज, सालिक राम पांडेय, सत्येंद्र दुबे, कमल सिंह, बाबू राम महतो, संजय कुमार, गौतम कुमार सहित अन्य मौजूद थे.चान्हो में निजी विद्यालय मैत्री फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन
चान्हो 2, मैच का उदघाटन करते जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
