मनमाने ढंग से सड़कों पर लगे होर्डिंग, जांच करेगी कमेटी

रांची शहर की सड़कों पर मनमाने ढंग से लगाये गये 200 से अधिक होर्डिंग को लेकर नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव ने सख्त रुख अपनाया है.

By PRAVEEN | October 15, 2025 12:54 AM

रांची. रांची शहर की सड़कों पर मनमाने ढंग से लगाये गये 200 से अधिक होर्डिंग को लेकर नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने इन होर्डिंगों से यातायात और शहर की सुंदरता पर पड़ने वाले प्रभाव की जांच के लिए उप प्रशासक की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. प्रशासक ने कमेटी को निर्देश दिया है कि वे सड़कों पर लगे इन होर्डिंगों की स्थिति का भौतिक निरीक्षण कर यह बतायें कि क्या इनसे राहगीरों को परेशानी हो रही है, यातायात बाधित हो रहा है या रोड सेफ्टी के मानकों का उल्लंघन हो रहा है. विशेष रूप से नाली और पेवर ब्लॉक के ऊपर लगे होर्डिंगों को लेकर यह भी पूछा गया है कि यदि भविष्य में कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी. प्रशासक ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि शहर में जो भी अवैध होर्डिंग लगे हैं, उन्हें तत्काल काटकर हटाया जाये.

निगम बोर्ड के आदेश को ताक पर रखकर लगे होर्डिंग

शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगे इन होर्डिंगों को निगम बोर्ड के पूर्व प्रस्ताव की अवहेलना कर लगाया गया है. बोर्ड ने पहले ही प्रस्ताव पारित कर स्पष्ट किया था कि चौक-चौराहों पर किसी भी प्रकार का होर्डिंग नहीं लगाया जायेगा. इसके बावजूद अधिकांश होर्डिंग इन्हीं स्थानों पर सड़क से सटाकर लगा दिये गये हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. मुख्य सड़कों पर लगे इन भारी-भरकम होर्डिंगों के गिरने की स्थिति में जानमाल के नुकसान की भी आशंका जतायी गयी है. कमेटी इन सभी बिंदुओं की जांच कर रिपोर्ट प्रशासक को सौंपेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है