देश भर में हिंदी को मिले सम्मान: रुद्र

आरटीसी बीएड कॉलेज बूटी में राष्ट्रीय हिंदी दिवस पखवाड़ा के तहत मंगलवार को कॉलेज सभागार में कार्यक्रम हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2025 10:50 PM

मेसरा.

आरटीसी बीएड कॉलेज बूटी में राष्ट्रीय हिंदी दिवस पखवाड़ा के तहत मंगलवार को कॉलेज सभागार में कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि कॉलेज के निदेशक डॉ रुद्रनारायण महतो व प्राचार्या डॉ ऋचा पद्मा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. हिंदी दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारा देश विविधताओं से भरा है. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग भाषाएं बोली जाती है. परंतु हिंदी समग्र भाषा आज की तारीख तक नहीं बन पायी है. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि खास कर दक्षिण भारत में हिंदी की स्थिति अच्छी नहीं है. देश की मातृभाषा हिंदी का सम्मान पूरे देश में होनी चाहिए. आरटीसी पब्लिक स्कूल केदल के प्राचार्य सुरेश प्रसाद ने भी अपनी बातों को रखा. मंच संचालन व्याख्याता डाॅ प्रिया पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन ओम प्रकाश महतो ने किया. मौके पर बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षु व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.

आरटीसी कॉलेज में हिंदी दिवस पखवाड़ा पर कार्यक्रमB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है