अवैध शराब के खिलाफ की गयी छापेमारी

अवैध शराब के खिलाफ की गयी छापेमारी

By Prabhat Khabar | November 2, 2020 8:48 AM

रांची : एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हेथू स्थित नदी के किनारे अवैध रूप से शराब बनाने की सूचना पर पुलिस ने रविवार को छापेमारी की. इस दौरान नदी के किनारे जमीन में गड्ढा खोदकर छिपा कर रखी गयी एक हजार लीटर की तीन टंकी में फुला हुआ करीब तीन क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया.

साथ ही शराब बनाने के लिए तैयार की गयी दो भट्टी व अन्य सामानों को भी नष्ट किया गया. हालांकि पुलिस को कोई शराब कारोबारी नहीं मिला. छापेमारी में एयरपोर्ट थाना प्रभारी रमेश गिरी और थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ चला अभियान : बूटी क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने अवैध शराब बेचनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया. चार-पांच घरों की तलाशी भी ली गयी. इस दौरान शराब की बोतल और देसी शराब बरामद कर उसे नष्ट कर दिया. हालांकि पुलिस ने मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस ने लोगों को चेतावनी भी दी है कि अगर इलाके में अवैध रूप से देसी शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद नहीं हुई, तब कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version