एनुअल इन्वेस्टमेंट मीटिंग में शामिल नहीं होंगे CM हेमंत, विदेश मंत्रालय का पॉलिटिकल क्लियरेंस देने से इनकार

यूएइ फॉरेन ट्रेड के मंत्री व इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट काउंसिल के उपाध्यक्ष ने फरवरी 2023 में ही पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को एइएम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था

By Prabhat Khabar | May 6, 2023 6:50 AM

संयुक्त अरब अमीरात के अबू-धाबी में आयोजित एनुअल इन्वेस्टमेंट मीटिंग (एइएम) में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विदेश मंत्रालय ने पॉलिटिकल क्लियरेंस देने से इनकार कर दिया है. विदेश मंत्रालय की ओर से इसकी सूचना उद्योग विभाग को दे दी गयी है. अबू-धाबी के नेशनल एग्जिबिशन सेंटर में आठ से 10 मई तक एइएम का आयोजन किया गया है.

यूएइ फॉरेन ट्रेड के मंत्री व इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट काउंसिल के उपाध्यक्ष डॉ तनानी बिन अहमद अल जियोदी ने फरवरी 2023 में ही पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को एइएम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. इसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा उद्योग विभाग को आगे की प्रक्रिया बढ़ाने का निर्देश दिया गया था. उद्योग विभाग द्वारा विदेश मंत्रालय को ई-मेल कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, सचिव, उद्योग सचिव व निदेशक के लिए पॉलिटिकल क्लियरेंस की मांग की गयी थी.

विदेश मंत्रालय द्वारा मुख्यमंत्री को क्लियरेंस नहीं दिया गया. लेकिन कहा गया है कि अधिकारी चाहें तो एइएम में शामिल होने के लिए जा सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा अबू-धाबी में आयोजित एइएम में भाग लेने के कार्यक्रम को ही अब रद्द कर दिया गया है. कोई अधिकारी भी अब इसमें शामिल होने नहीं जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version