Heavy Rain Warnings: गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार में भारी बारिश, रांची सहित 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट

Heavy Rain Warnings : बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया की वजह से झारखंड में फिर से बारिश शुरू हो गयी है. आने वाले कई दिनों तक वर्षा का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी रांची में 27 अगस्त तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. रुक-रुककर वर्षा होती रहेगी. आपके जिले में कब वर्षा होगी, कब आंधी चलेगी और कब वज्रपात होने के आसार हैं, मानसून वेदर अपडेट में यहां जान लें.

By Mithilesh Jha | August 22, 2025 2:35 PM

Heavy Rain Warnings: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से झारखंड के कई जिलों में गुरुवार को बारिश शुरू हो गयी. सबसे अधिक 35 मिमी बारिश बोकारो में दर्ज की गयी. रांची में भी बारिश शुरू हो गयी. जमशेदपुर में 5 मिमी और चाईबासा में 10 मिमी बारिश हुई. रांची में देर रात तक बारिश होती रही.

22 अगस्त को पलामू समेत 4 जिलों में भारी वर्षा-वज्रपात की चेतावनी

मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार को गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार में वज्रपात के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए इन जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है.

रांची समेत 11 जिलों के लिए गरज के साथ वर्षा-वज्रपात का अलर्ट

रांची के अलावा लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, देवघर व जामताड़ा में भी कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. कई जगहों पर मेघ गर्जन व वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.

23 अगस्त को गढ़वा, पलामू, लातेहार में होगी भारी वर्षा

मौसम विभाग ने कहा है कि 23 अगस्त को भी गढ़वा, पलामू और लातेहार जिला में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में वज्रपात की भी आशंका है. इसे देखते हुए इन जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोरदगा समेत इन जिलों के लिए भारी वर्षा का ‘येलो अलर्ट’

लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, खूंटी, गिरिडीह, देवघर, धनबाद, जामताड़ा व दुमका में भी कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.

27 अगस्त तक रांची में रुक-रुककर होती रहेगी बारिश

मौसम विभाग ने 24 अगस्त को रांची सहित 17 जिलों में तथा 25 अगस्त को 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए इन जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग ने रांची में 27 अगस्त तक आकाश में बादल छाये रहने व रुक-रुक बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.

Heavy Rain Warnings: झारखंड में अब तक 900.5 मिमी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में 1 जून से अब तक 900.5 मिमी बारिश हो चुकी है. इस समय का सामान्य वर्षापात 721.2 मिमी है. यानी झारखंड में अब तक 25 प्रतिशत अधिक बरस चुका है मानसून. रांची में 1108.8 मिमी तथा पूर्वी सिंहभूम में 1350.1 मिमी बारिश हो गयी है. रांची में 50 प्रतिशत और पूर्वी सिंहभूम में 74 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड विधानसभा का सत्र आज से, उठ सकती है दिशोम गुरु को भारत रत्न देने की मांग

जहां बनना था एसएनएमएमसीएच का ट्रामा सेंटर वहां बन गया सब्जी मार्केट, अतिक्रमण ने बिगाड़ी शहर की सूरत