हेडक्वार्टर रांची व आम्रपाली पहुंचे फाइनल में, मुकाबला आज
पिपरवार के बचरा चार नंबर मैदान में चल रहे सीसीएल अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में हेडक्वार्टर रांची व आम्रपाली क्षेत्र की टीमें फाइनल में पहुंच गयीं हैं
पिपरवार.
पिपरवार के बचरा चार नंबर मैदान में चल रहे सीसीएल अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में हेडक्वार्टर रांची व आम्रपाली क्षेत्र की टीमें फाइनल में पहुंच गयीं हैं. हेडक्वार्टर रांची बनाम बरका-सयाल के बीच गुरुवार को हुए सेमी फाइनल मुकाबले में हेडक्वार्टर की टीम ने टाई ब्रेकर में बरका-सयाल को 6-5 गोल से हरा दिया. हेडक्वार्टर के खिलाड़ी अर्जुन हेंब्रम मैन ऑफ दी मैच बने. वहीं, आम्रपाली बनाम अरगडा सेमी फाइनल मुकाबले में आम्रपाली 2-0 गोल से विजयी रही. आम्रपाली टीम के सिंकदर को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया. इससे पूर्व मगध बनाम एनके, रजरप्पा बनाम राजहरा व सीआरएस बनाम कथारा लीग मैच का आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर एक बजे समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा. हेडक्वार्टर व आम्रपाली टीम के बीच फाइनल मुकाबला होगा. पिछले वर्ष भी हेडक्वार्टर की टीम चैंपियन व आम्रपाली उप विजेता बनी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
