हादसे में फेरीवाले की मौत, आक्रोशितों ने की सड़क जाम

रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर ट्रक नंबर ओडी 17 एम 9225 की चपेट में आने से लूना सवार एक व्यक्ति की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी

By KEDAR MAHTO BERO | December 13, 2025 9:47 PM

प्रतिनिधि, बेड़ो.

थाना क्षेत्र के लमकाना गांव के एकलव्य विद्यालय के समीप रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर ट्रक नंबर ओडी 17 एम 9225 की चपेट में आने से लूना सवार एक व्यक्ति की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसा शनिवार को दोपहर करीब बारह बजे हुआ. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के केशा गांव निवासी सदीक राय (42) के रूप में की गयी. मामले में मृतक का बेटा अतीक राय ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कहा है कि उसके पिता शनिवार की सुबह नौ बजे लूना से फेरी करने के लिए गुमला जिला के भरनो गांव गये थे. फेरी करके वापस घर आने के दौरान एक 14 चक्का ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक में लूना समेत वे 100 मीटर तक घिसटते चले गये. जिससे उनकी मौत हो गयी. इधर हादसे की सूचना मिलने पर परिजन व ग्रामीणों ने करीब दो घंटा तक जाम कर दी. जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. वहीं बेड़ो थाना पुलिस के एसआई शौकत अली, एएसआइ अक्षय कुमार सिंह सदल-बल पहुंचे. इधर सीओ राज कुंवर सिंह, बुधराम बाड़ा, उप मुखिया तंजीर हुसैन, सहीम हुसैन, राजेश सहाय ने पीड़ित परिवार को हरसंभव की मदद करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा दी. वहीं पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले जाया गया है. ट्रक छोड़ कर के चालक व खलासी फरार हो गये हैं.

बेड़ो में ट्रक की चपेट में आया फेरीवाला

आश्वासन के बाद सड़क जाम हटी

फाइल फोटो- 1 सदीक राय.

2 ट्रक में फंसा मोपेड.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है