Ranchi News : जीआरपी और आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

रांची रेलवे स्टेशन पर चला अभियान

By SUNIL PRASAD | May 8, 2025 1:10 AM

रांची. रांची रेलवे स्टेशन में बुधवार को जीआरपी एवं आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. नेतृत्व जीआरपी के थाना प्रभारी प्रदीप मिंज एवं आरपीएफ प्रभारी सूरज पांडेय कर रहे थे. अभियान प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, बुकिंग काउंटर पर चलाया गया. यात्रियों को सामान की रक्षा करे, यात्रा के दौरान नशा पान से दूर रहने, अनजान व्यक्तियों द्वारा सफर के दौरान दिये गये खाद्य पदार्थों का प्रयोग नहीं करने का निर्देश दिया गया. यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करने का भी सुझाव दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है