शहीद एएसआई के परिजनों के साथ खड़ी है सरकार : रामेश्वर

शहीद एएसआई के परिजनों के साथ खड़ी है सरकार : रामेश्वर

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2020 6:54 AM

रांची : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त व खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने एएसआई चंद्राय सोरेन के निधन पर शोक जताया है. साहेबगंज में पिछले दिनों अपराधियों के साथ मुठभेड़ में घायल चंद्राय सोरेन की इलाज के क्रम में रांची में मौत हो गयी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि इस दुःख की घड़ी में सरकार शहीद एएसआई के परिजनों के साथ खड़ी है. कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने कहा कि शहीद चंद्राय सोरेन के निधन से मैं व्यक्तिगत रूप से काफी दुखी हूं.

सरकार दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के साथ खड़ी है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव व डॉ राजेश गुप्ता ने भी शहीद एएसआई के निधन पर शोक जताया है.

Post by : Pritish Sahay