Education News : सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के मामले में हाइकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

झारखंड हाइकोर्ट ने रांची स्थित ‘सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला स्कूल और उसके छात्रावास की दयनीय स्थिति को गंभीरता से लिया है.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | October 7, 2025 12:34 AM

रांची. झारखंड हाइकोर्ट ने रांची स्थित ‘सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला स्कूल और उसके छात्रावास की दयनीय स्थिति को गंभीरता से लिया है. चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहार और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने दैनिक समाचार पत्र ‘प्रभात खबर’ में छपी खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उसे जनहित याचिका में तब्दील कर दिया. खंडपीठ ने मामले में राज्य सरकार को जवाब दायर करने का निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि ‘प्रभात खबर’ ने स्कूल भवन के जीर्णोद्धार तथा छात्रावास की स्थिति बदतर से संबंधित खबर प्रकाशित की है.

मरीज को एंबुलेंस नहीं मिलने पर भी लिया संज्ञान

हाइकोर्ट ने एक दूसरे मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान की अध्यक्षतावाली खंडपीठ ने मीडिया में छपी ‘एंबुलेंस नहीं मिली, तो बीमार पत्नी को कंधे पर उठा कर पैदल निकल गया’ से संबंधित खबर को गंभीरता से लिया. पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी स्वास्थ्य सेवा खुद बीमार है. धालभूम सीएचसी में बीमार महिला को एंबुलेंस नहीं मिली, तो उसके पति ने कंधे पर उठा कर पैदल ही चल पड़ा. बीमार महिला को डॉक्टर ने एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर किया था.

हाइकोर्ट का रांची नगर निगम को निर्देश, शौचालय बड़े बनायें, उसमें रोशनदान भी हो

झारखंड हाइकोर्ट ने रांची में नगर निगम द्वारा बनाये गये वेंडर मार्केट्स और खादगढ़ा बस स्टैंड में शौचालय की सुविधा नहीं होने तथा खुले में शौच करने के मामले में स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान व जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि रांची में शौचालय बड़ा बनाया जाना चाहिए. उसका साइज पहले की तुलना में थोड़ा बड़ा होना जरूरी है. साथ ही उसमें रोशनदान की भी पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए. बनाये गये शौचालयों के उपयोग करने के संबंध में लोगों को भी जागरूक करना जरूरी है. खंडपीठ ने रांची नगर निगम को निर्माणाधीन शौचालयों की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई के लिए खंडपीठ ने चार दिसंबर की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्व रांची नगर निगम की ओर से बताया गया कि रांची शहर में 243 शौचालय बनाये गये हैं, जिसकी साफ-सफाई प्रतिदिन तीन बार होती है. यदि शौचालय से संबंधित कोई शिकायत है, तो शिकायत के लिए नंबर दिया गया है. खादगढ़ा बस स्टैंड में पुरुष व महिला दोनों के लिए शौचालय बनाये जा रहे हैं. इसके अलावा नागाबाबा खटाल के समीप तथा अन्य कई जगहों पर शौचालय बनाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि मीडिया रिपोर्ट को झारखंड हाइकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए उसे जनहित याचिका में तब्दील कर दिया था. करोड़ों रुपये की लागत से रातू रोड में नागा बाबा खटाल स्थित वेजिटेबल मार्केट, कोकर डिस्टलरी वेंडर मार्केट, मोरहाबादी मैदान में बनाये गये वेंडर मार्केट्स में शौचालय की सुविधा नहीं है. यदि कहीं है भी, तो उसकी स्थिति काफी खराब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है