Ranchi News : रिलायंस स्मार्ट बाजार से 11.22 लाख रुपये के सामान की चोरी

सीसीटीवी की जांच से हुआ खुलासा

By SHRAWAN KUMAR | April 11, 2025 12:16 AM

रांची. लालपुर थाना क्षेत्र के पुरूलिया रोड स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार से 11,22,450 रुपये मूल्य के सामान की चोरी होने का मामला सामने आया है. मामले में गुरुवार को रिलांयस स्मार्ट बाजार में प्रबंधक के पद पर कार्यरत रामगढ़ के शिवपुरी कॉलोनी निवासी संजीव कुमार ने केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में रिलायंस स्मार्ट बाजार में आये कुछ अज्ञात ग्राहकों को आरोपी बनाया गया है. शिकायतकर्ता के अनुसार उनकी टीम द्वारा जांच के क्रम में जब सामान का मिलान किया गया, तब उक्त रकम के सामान की चोरी की बात सामने आयी. सीसीटीवी की जांच के क्रम में 21 मार्च 2025 को चोरी की घटना देखी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है