झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी: अब एक घंटा में बाबा नगरी देवघर, ढाई घंटे में करें गोवा की यात्रा

देवघर के लिए यात्रियों को एक फ्लाइट 27 मार्च से और दूसरी फ्लाइट 1 जून से मिलेगी. इंडिगो एयरलाइंस ने समय और शेड्यूल के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन को प्रस्ताव दिया है. वहीं, एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल ने कहा कि गोवा व देवघर के लिए रांची एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होनी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2023 12:42 PM

झारखंड के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. खासकर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और गोवा जाने की इच्छा रखने वाले सैलानियों के लिए. जी हां, राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से देवघर और गोवा के लिए विमान सेवा की शुरुआत होने जा रही है. इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. 26 मार्च को गोवा के लिए विमान उड़ान भरने लगेंगे, जबकि 27 मार्च को देवघर के लिए फ्लाइट की शुरुआत होगी. 28 मार्च से नवाबों के शहर लखनऊ जाना भी आसान हो जायेगा.

इंडिगो एयरलाइंस ने जमा किया फ्लाइट का टाइम और शेड्यूल

देवघर के लिए यात्रियों को एक फ्लाइट 27 मार्च से और दूसरी फ्लाइट 1 जून से मिलेगी. इंडिगो एयरलाइंस ने समय और शेड्यूल के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची के प्रबंधन को प्रस्ताव दिया है. वहीं, एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल ने कहा कि गोवा व देवघर के लिए रांची एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होनी है. उनका प्रयास होगा कि अधिक से अधिक विमान दूसरे राज्यों के लिए मिले.

  • 26 मार्च को रांची से गोवा के लिए उड़ान भरेगा पहला विमान
    रांची से बाबा नगरी बैद्यनाथ धाम के लिए 27 मार्च से शुरू होगी फ्लाइट
    रांची से लखनऊ के बीच भी 28 मार्च से शुरू हो जायेगी विमान सेवा

Also Read: रांची एयरपोर्ट से लखनऊ समेत इन जगहों के लिए शुरू होने जा रही है सीधी विमान सेवा, जानें पूरा शिड्यूल

देश के 20 शहरों के लिए शुरू होगी विमान सेवा

इंडिगो ने रांची से देश के विभिन्न शहरों के लिए 20 फ्लाइटों की सूची समय-सारिणी के साथ एयरपोर्ट प्रबंधन को सौंपी है. जानकारी के अनुसार, रांची से गोवा के लिए विमान प्रतिदिन 26 मार्च से शाम 6:45 बजे रवाना होगी और रात 9:10 बजे गोवा पहुंचेगी. वहीं, रांची से लखनऊ के लिए विमान 28 मार्च से दोपहर 1:40 बजे रवाना होगी व लखनऊ दोपहर 3:00 बजे पहुंचेगी.

झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी: अब एक घंटा में बाबा नगरी देवघर, ढाई घंटे में करें गोवा की यात्रा 2
Also Read: Bomb in Flight: दिल्ली से देवघर जा रहे विमान में बम की सूचना, लखनऊ एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

27 मार्च को 3:25 बजे रांची से देवघर जायेगा विमान

इधर, इंडिगो द्वारा दी गयी सूची के अनुसार, रांची से देवघर विमान 27 मार्च से दोपहर 3:25 बजे रवाना होगी और शाम 4.25 बजे देवघर पहुंचेगी. दूसरी फ्लाइट 01 जून से दोपहर 12:40 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:35 बजे देवघर पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version