दहेज के लिए पत्नी को दिया तीन तलाक, पति और ससुरावालों पर केस

लोअर बाजार थाना क्षेत्र निवासी एक महिला को दहेज को लेकर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है.

By PRAVEEN | September 8, 2025 12:53 AM

रांची. लोअर बाजार थाना क्षेत्र निवासी एक महिला को दहेज को लेकर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर लोअर बाजार पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. महिला ने चतरा निवासी अपने पति नौशाद आलम और ससुराल के अन्य सदस्यों को आरोपी बनाया है. महिला के अनुसार उसकी शादी नौ नवंबर 2024 को हुई थी. उस समय दहेज के रूप में तीन लाख रुपये नकद और पांच लाख के जेवरात दिये गये थे. शादी के बाद ससुरालवाले चार पहिया वाहन की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे. उसे खाना नहीं दिया जाता था और घर में बंद करके रखा जाता था. 26 अप्रैल 2025 को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश भी की गयी. जानकारी मिलने पर उसके पिता उसे रांची स्थित मायके ले गये. इसके बाद जमीयतुल कुरैशी पंचायत के सदर ने पंचायत बुलायी. पंचायत में पति और ससुरालवालों ने गलती स्वीकार करते हुए उसे प्रताड़ित नहीं करने का आश्वासन दिया. इसके बाद नौशाद उसे लेकर चतरा चला गया. महिला के अनुसार चतरा स्थित ससुराल में 19 अगस्त को उसके साथ मारपीट की गयी और तीन बार तलाक-तलाक बोलकर तलाक दे दिया गया. इसके बाद महिला रांची स्थित अपने मायके लौट आयी. महिला के अनुसार वाट्सऐप पर उसके परिवार के सदस्यों को तीन तलाक का कागज भी भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है