डीएवी बचरा के शिक्षकों व छात्रों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच

डीएवी पब्लिक स्कूल, बचरा के शिक्षक व छात्रों के बीच बचरा चार नंबर मैदान में बुधवार को फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया.

By JITENDRA RANA | October 15, 2025 6:44 PM

पिपरवार. डीएवी पब्लिक स्कूल, बचरा के शिक्षक व छात्रों के बीच बचरा चार नंबर मैदान में बुधवार को फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया. प्राचार्य अभिलाषा कुमारी ने मैच का उद्घाटन किया. शिक्षकों की टीम टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए छात्रों की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी शिक्षकों की टीम 115 रन पर ही सीमट गयी. छात्रों ने 18 रनो से मैच जीत लिया. छात्र अवनीश कुमार को बेहतर बल्लेबाजी व गेंदबाजी की वजह से मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया. विद्यालय के शेष छात्रों ने मैच का खूब आनंद उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है