IPL : आइपीएल में धमाल मचाने को तैयार झारखंड के खिलाड़ी

एमएस धौनी को छोड़ झारखंड के सिर्फ चार खिलाड़ी आइपीएल में नजर आयेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | March 18, 2025 7:39 PM

– एमएस धौनी को छोड़ झारखंड के सिर्फ चार खिलाड़ी आइपीएल में नजर आयेंगे

सुनील कुमार, रांची

इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) का 18वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होगा. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को छोड़ दें, तो इस बार आइपीएल में झारखंड के सिर्फ चार खिलाड़ी खेलते दिखेंगे. हालांकि पिछले साल नवंबर में जेद्दा (सऊदी अरब) में हुई मेगा ऑक्शन में झारखंड के आठ खिलाड़ियों (ईशान किशन, विराट सिंह, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, उत्कर्ष सिंह, सुशांत मिश्रा और रवि यादव) पर बोली लगी, लेकिन फ्रेंचाइजियों ने इनमें से सिर्फ चार खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीमों में शामिल किया है. इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, कुमार कुशाग्र, अनुकूल रॉय और रॉबिन मिंज ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते दिखेंगे. झारखंड रणजी टीम के चर्चित चेहरे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आइपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आये. मुंबई इंडियंस की ओर से रिलीज किये जाने के बाद इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा है. वहीं, रॉबिन मिंज इस बार मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते दिखेंगे. आइपीएल 2023 के लिए उन्हें गुजरात टाइटंस ने 3.6 करोड़ में खरीदा था, लेकिन एक दुर्घटना के कारण वह आइपीएल खेल नहीं पाये थे. इस बार मुंबई ने उन्हें 65 लाख में खरीदा है. जमशेदपुर के कुमार कुशाग्र को गुजरात टाइटंस ने 65 लाख में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. 2023 में कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. झारखंड रणजी टीम के ऑलराउंडर अनुकूल रॉय कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते दिखेंगे. केकेआर ने उन्हें 40 लाख रुपये में खरीदा है. इससे पहले 2017 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है