Jharkhand News: 150 करोड़ का डीपीआर तैयार, विकास से कांटाटोली होते दुर्गा सोरेन चौक तक बनेगा फोरलेन

Jharkhand News: नेशनल हाइवे 33 पर विकास से बूटी मोड़, कोकर चौक और कांटाटोली होते हुए दुर्गा सोरेन चौक तक फोर लेन की सड़क बनेगी. पथ निर्माण विभाग की ओर से करीब 150 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar | December 5, 2021 8:29 AM

Jharkhand News: मनोज लाल, रांची: नेशनल हाइवे 33 पर विकास से बूटी मोड़, कोकर चौक और कांटाटोली होते हुए दुर्गा सोरेन चौक तक फोर लेन की सड़क बनेगी. इसका डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार हो गया है. पथ निर्माण विभाग की ओर से करीब 150 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया जायेगा. बीच में डिवाइडर होगा. इसकी दोनों ओर दो-दो लेन की सड़क होगी.

सड़क के बाद नाली-फुटपाथ का निर्माण कराया जायेगा, जिसमें राहगीरों के पैदल चलने की व्यवस्था होगी. ड्रेनेज की बेहतर व्यवस्था का प्रबंध डीपीआर में किया गया है. जहां पर ड्रेनेज सिस्टम अभी तैयार नहीं है, वहां नाली का निर्माण कराया जायेगा. ऐसी व्यवस्था होगी कि जल जमाव कहीं भी नहीं हो.

पांच चौक किये जायेंगे विकसित

इस प्रोजेक्ट में चार चौक को विकसित किया जायेगा. बूटी मोड़, खेलगांव चौक, कोकर चौक, कांटाटोली चौक और दुर्गा सोरेन चौक को विकसित किया जायेगा. इन पांचों जंक्शन को बेहतर तरीके से बनाया जायेगा, जिससे दुर्घटना मुक्त क्षेत्र बने. यहां पर ट्रैफिक लाइट आदि लगा कर ऐसी व्यवस्था की जायेगी, जिससे गाड़ियों का आना-जाना सुचारू हो सके. इसके लिए भी डीपीआर में व्यवस्था की गयी है.

नहीं बनेगा फ्लाई ओवर

इस प्रोजेक्ट के तहत फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर मंथन किया जा रहा था. सर्वे के दौरान बूटी मोड़ चौक और कोकर चौक पर फ्लाई ओवर निर्माण के लिए योजना तैयार की जा रही थी. इस पर विचार हुआ था कि जरूरत के मुताबिक फ्लाई ओवर निर्माण की योजना पर आगे बढ़ा जायेगा, लेकिन अभी इस योजना को छोड़ दिया गया है. अब फ्लाई ओवर नहीं बनेगा.

  • 150 करोड़ का डीपीआर तैयार, सारे जंक्शन को किया जायेगा विकसित

  • सड़क के बाद नाली-फुटपाथ का निर्माण होगा, पैदल चलने की होगी व्यवस्था

  • ड्रेनेज की बेहतर व्यवस्था का प्रबंध डीपीआर में किया गया

नामकुम -रामपुर नहीं होगा अभी फोर लेन

प्रोजेक्ट के तहत केवल नामकुम आरओबी के पहले दुर्गा सोरेन चौक तक सड़क फोर लेन की होगी. आरओबी के आगे से लेकर रामपुर तक की सड़क को अभी फोर लेन का नहीं किया जायेगा, क्योंकि इसके लिए जमीन नहीं मिली है. जमीन के अभाव में आगे की योजना पर काम नहीं होगा. हालांकि विकास से लेकर कांटाटोली होते हुए नामकुम-रामपुर तक की सड़क अब राज्य सरकार के अधीन हो गयी है. पहले यह सड़क एनएच 33 का हिस्सा थी, लेकिन अब विकास से टाटीसिलवे होते हुए रामपुर तक की सड़क एनएच 33 का हिस्सा हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version