डॉ अजय कुमार कांग्रेस में लौटे, लोकसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी में हो गये थे शामिल

Dr Ajoy Kumar Re-Joins Congress: आइपीएस अधिकारी से राजनेता बने डॉ अजय कुमार ने एक बार फिर पाला बदला है. लोकसभा चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने वाले डॉ कुमार रविवार (27 सितंबर, 2020) को कांग्रेस में लौट आये. राहुल गांधी से प्रेरित होकर उन्होंने कांग्रेस में वापसी का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 27, 2020 7:13 PM

रांची : आइपीएस अधिकारी से राजनेता बने डॉ अजय कुमार ने एक बार फिर पाला बदला है. लोकसभा चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने वाले डॉ कुमार रविवार (27 सितंबर, 2020) को कांग्रेस में लौट आये. राहुल गांधी से प्रेरित होकर उन्होंने कांग्रेस में वापसी का फैसला किया है.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद अजय कुमार के फिर से पार्टी में शामिल होने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.’ इसके बाद डॉ अजय कुमार ने महात्मा गांधी के एक कथन को ट्वीट किया. लिखा, ‘जब सच बोलने की बारी आती है तो मौन धारण करना कायरता है.’

इसके आगे डॉ कुमार लिखते हैं, ‘अन्याय और संस्थाओं पर कब्जा करने के खिलाफ बोलने के लिए अपनी अंतरात्मा की आवाज और राहुल गांधी से प्रेरित होकर मैंने आज कांग्रेस में लौटने का फैसला किया.’ डॉ कुमार वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था.

Also Read: डीवीसी कोल ब्लॉक के लिए जमीन नहीं देने पर अड़े 6 गांवों के ग्रामीण, 1100 एकड़ जमीन अधिग्रहण का है मामला

वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के महागठबंधन को भारतीय जनता पार्टी ने बुरी तरह से पराजित किया था. कांग्रेस मात्र एक सीट जीत पायी, जबकि झामुमो भी सिर्फ एक ही सीट पर जीत दर्ज कर पायी.

https://twitter.com/drajoykumar/status/1310162685091131394

लोकसभा चुनावों में कांग्रेस और कांग्रेस की अगुवाई वाले महागठबंधन की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए डॉ अजय कुमार ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पद से इस्तीफा दे दिया था. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का दामन थामने के बाद उन्हें आप का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया था.

Also Read: व्याख्याता और असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति का मामला, अब जेपीएससी से नियुक्ति प्रस्ताव वापस लेगी सरकार

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘स्वास्थ्य, किसान, बेरोजगारी और आर्थिक संकट के बीच राहुल गांधी और सोनिया गांधी भारत और यहां के लोगों के लिए निरंतर अपनी आवाज उठा रहे हैं. मैं उनकी दृढ़ता से प्रेरित हुआ हूं और इससे मुझे फिर से कांग्रेस में वापसी की प्रेरणा मिली.’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पार्टी में डॉ अजय का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, ‘जहां तक मैं समझता हूं आप हमसे कभी दूर नहीं हुए.’ पूर्व आइपीएस अधिकारी और 15वीं लोकसभा में जमशेदपुर से सांसद रह चुके कुमार ने पिछले साल झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी छोड़ दी थी.

डॉ अजय कुमार को नवंबर, 2017 में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. अगस्त, 2019 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया और अगले महीने आम आदमी पार्टी से जुड़ गये. उस समय उन्होंने आरोप लगाया था कि झारखंड कांग्रेस में स्थानीय नेतृत्व भ्रष्ट है और अपने कई सहयोगियों को अपराधियों से भी बदतर बताया था.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version