अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच युवक घायल

थाना क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पांच युवक घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2025 9:41 PM

मांडर.

थाना क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पांच युवक घायल हो गये. घायलों में ठाकुरगांव मुड़लाटोली के सन्नी उरांव (17), विपिन मुंडा (18), खिजुरटोली के विक्की गोप (16) व शुभम मुंडा (13) तथा कुरकुरा मंदरो निवासी विवेक एक्का (20) शामिल हैं. विवेक एक्का को मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार पहली दुर्घटना शाम करीब 4.30 बजे करगे कब्रिस्तान के निकट हुई. जहां एक ही बाइक पर सवार सन्नी उरांव, विपिन मुंडा, विक्की गोप व शुभम मुंडा बुढ़मू से मांडर की ओर आने के क्रम में करगे कब्रिस्तान के निकट एक कुत्ते से बचने के क्रम में सड़क पर गिर कर घायल हो गये. सभी का इलाज मांडर रेफरल अस्पताल में किया गया. दूसरा हादसा करीब पांच बजे बुढ़ाखुखरा के खुखरा सेल के समीप हुआ. जहां मांडर से अपने घर जा रहा विवेक एक्का एक बकरी को बचाने के क्रम में सड़क पर गिरकर घायल हो गया. विवेक को ग्रामीणों ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है