झारखंड के अग्निशमन विभाग के मुख्यालय में लगी आग, कॉन्फ्रेंस रूम जलकर राख

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में अग्निशमन विभाग के मुख्यालय में शुक्रवार सुबह आग लग गयी. इसमें कॉन्फ्रेंस रूम पूरी तरह जलकर राख हो गया. कई दस्तावेजों के भी जलने की सूचना है. मुख्यालय परिसर में खड़े दमकल वाहनों से आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 22, 2020 10:21 AM

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में अग्निशमन विभाग के मुख्यालय में शुक्रवार सुबह आग लग गयी. इसमें कॉन्फ्रेंस रूम पूरी तरह जलकर राख हो गया. कई दस्तावेजों के भी जलने की सूचना है. मुख्यालय परिसर में खड़े दमकल वाहनों से आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं.

बताया जा रहा है कि राजेंद्र चौक के समीप स्थित अग्निशमन विभाग के मुख्यालय के ऑफिस में पैनल बोर्ड में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी. विभाग के दूसरे तल्ले पर स्थित कॉन्फ्रेंस रूम पूरी तरह से जलकर राख हो गया. इसी तल्ले पर विभागीय कागजात और सामान भी थे, जिसके जल जाने की सूचना है.

फायर ब्रिगेड के मुख्यालय में आग लगने और परिसर में दमकल वाहनों के होने के बावजूद इतना अधिक नुकसान होने की वजह से विभाग की आलोचना हो रही है. दमकल विभाग के इंजन आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version