Ranchi News : सिरमटोली फ्लाइओवर में अंतिम चरण का काम, रोड ब्लॉक किया

पटेल चौक से सिरमटोली सरना स्थल के बीच मशीन लगायी गयी है.

By SUNIL PRASAD | March 25, 2025 11:16 PM

रांची. सिरमटोली फ्लाइओवर में अंतिम चरण का काम चल रहा है. इसके लिए पटेल चौक से सिरमटोली सरना स्थल के बीच मशीन लगायी गयी है. कार्य के मद्देनजर पटेल चौक के पास रोड को ब्लॉक कर दिया गया है. इस तरह सर्विस रोड से होकर आना-जाना बिल्कुल बंद हो गया है. पटेल चौक के पास बैरियर लगा दी गयी है. हालांकि, अभी तक यहां सर्विस रोड तैयार नहीं किया जा सका है. ऐसे में पटेल चौक से सिरमटोली चौक के बीच आवागमन सामान्य रूप से नहीं हो पा रहा है. सर्विस रोड की स्थिति ठीक नहीं है. इससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है