ब्रांड की भीड़ में जगह बना रहा ‘टॉफल’, फिल्मी सितारे भी हैं दीवाने, रांची के बृज किशोर ने खड़ी की यह कंपनी

रांची के कांके निवासी बृज किशोर मिश्रा और उनके पार्टनर कशिश जेमिनी ने अपने फैशन स्टार्टअप ‘टॉफल (toffle.in)’ को अनोखी सोच के साथ शुरू किया. यह कस्टमाइज्ड स्ट्रीटवेयर ब्रांड है. बड़े बॉलीवुड स्टार भी उनके फैशन वेयर के दीवाने हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2023 12:21 PM

रांची, अभिषेक रॉय : कपड़ों के बाजार में कई बड़े ब्रांड वर्षों से शीर्ष पर टिके हैं. हर ब्रांड की अपनी खासियत है. इस भीड़ में खुद को स्थापित करना आसान नहीं था. इसलिए रांची के कांके निवासी बृज किशोर मिश्रा और उनके पार्टनर कशिश जेमिनी ने अपने फैशन स्टार्टअप ‘टॉफल (toffle.in)’ को अनोखी सोच के साथ शुरू किया. यह कस्टमाइज्ड स्ट्रीटवेयर ब्रांड है. खास बात यह है कि म्यूजिक कंपोजर और रैपर रफ्तार, यो-यो हनी सिंह, बादशाह, डिवाइन, इक्का, श्रुति हसन, शाहिद कपूर और करण जौहर जैसे बड़े बॉलीवुड स्टार भी उनके फैशन वेयर के दीवाने हैं.

अजय देवगन की आनेवाली फिल्म ‘भोला’ में भी अभिनेता इस ब्रांड के कपड़े पहने नजर आयेंगे. बृज किशोर और कशिश ने अक्तूबर 2019 में कस्टमाइज्ड स्ट्रीटवेयर को ब्रांड बनाने के मकसद से ‘टॉफल’ की नींव रखी. उन्होंने हाइपरलोकल और अपसाइकल जैसे प्रयोग किये, जो लोगों को बेहद पसंद आये. सोशल मीडिया पर टॉफल के ट्रेंड करने का फायदा मिला और देखते ही देखते बॉलीवुड से भी कस्टमाइज्ड ड्रेस की डिमांड आने लगी. बृज किशोर बताते हैं कि टॉफल की शुरुआत हैंड प्रिंटेड टी-शर्ट से शुरू हुई थी. फिलहाल, कंपनी प्रीमियम प्राइसिंग पर फोकस करते हुए यूनिसेक्स कपड़े तैयार कर रही है. वेराइटी ड्रेस के तौर पर हुडी, स्वेटशर्ट, जिन्स, जॉगर, जैकेट, शॉर्ट्स और फैशन एक्सेसेरीज जैसे ग्लव्स, बेल्ट, बकेट हैट, टाई, वॉलेट, कैप जैसे प्रोडक्ट तैयार किये जा रहे हैं.

अलग सोच की वजह से अलग है ‘टॉफल’

बृज किशोर कहते हैं कि फैशन टिकाऊ होना चाहिए, जिसमें कपड़े की बर्बादी न हो. स्टार्टअप की शुरुआत में मनमाफिक कपड़ों की तलाश दिल्ली के वेंडर मार्केट से शुरू हुई. मनपसंद फैब्रिक न मिलने पर पार्टनर और फैशन डिजाइनर कशिश जेमिनी ने खुद से फैब्रिक तैयार किया. कपड़े दूसरे ब्रांड से अलग दिखे इसके लिए हाइपरलोकल स्ट्रीटवेयर तैयार करने शुरू किये. इसमें हैंड प्रिंट, इंब्रॉयडरी कर समुदाय और लोगों के बीच के मुद्दे को कपड़े में प्रिंट करना शुरू किया. साथ ही अपसाइकल डेनिम पर विशेष काम किया. इसमें वेस्टेज डेनिम के आठ-दस पीस को जोड़कर नया डेनिम वेयर तैयार किया. इससे कंपनी सस्टेनेबल फैशन को बढ़ावा दे रही है. स्ट्रीटवेयर ड्रेस कल्चर की शुरुआत यूएस के अफ्रीकन-एमेरिकन ने की थी, ऐसे में डिमांड विदेश से भी मिल रहे हैं.

Also Read: रांची की रहने वाली संजू देवी घर पर कर रही मोती की खेती, जानें कैसे की इसकी शुरुआत
खुद से जोड़े एक लाख, बाद में पिता बने ‘एंजेल इन्वेस्टर’

कपड़े के व्यवसाय से जुड़ने से पहले 2016 में बृज किशोर इंटरनेट पर ‘येलो पेज’ चला रहे थे. इसमें सरकारी स्कीम की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का काम होता था. जबकि, बाद में कुछ नया करने के जुनून में दिल्ली के कपड़ा मार्केट से जुड़ गये. खुद के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए खुद से एक लाख रुपये जोड़े. मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत करने के दौरान पिता राम मनोहर मिश्रा ने ‘एंजल इन्वेस्टर’ की भूमिका निभायी. आज कंपनी की मार्केट वैल्यू करोड़ों में पहुंच चुकी है. दिल्ली में कंपनी का एक रिटेल और एक पार्टनर स्टोर है, वहीं, मार्च में मुंबई में एक रिटेल स्टोर खोलने की तैयारी है.

Next Article

Exit mobile version