Ranchi news : एक्सआइएसएस में फेयरवेल समारोह

डीजे की धुन पर जमकर थिरके छात्र

By SUNIL PRASAD | April 5, 2025 10:35 PM

रांची. एक्सआइएसएस रांची में शनिवार को स्नातक सत्र 2023-25 बैच का फेयरवेल आयोजित किया गया. जिसमें छात्र, फैकल्टी और स्टाफ ने बैच की उपलब्धियों को याद किया. निदेशक डॉ जोसफ मरियानुस कुजूर एसजे ने छात्रों को तीन विचारोत्तेजक प्रश्न क्या वे इस पड़ाव पर सच में खुश हैं, क्या उन्हें उस उद्देश्य की पूर्ति का अनुभव हो रहा है जिससे उन्होंने शुरुआत की थी और क्या वे अपने जीवन, करियर और नेतृत्व की दिशा को लेकर उत्साही हैं…के माध्यम से आत्मचिंतन करने को कहा. उन्होंने कहा कि सच्ची सफलता तब मिलती है जब व्यक्ति अपने कार्य से प्रेम करता है और मूल्यों की नींव पर अडिग रहता है. उन्होंने छात्रों को ऐसा प्रोफेशनल बनने की प्रेरणा दी जो न केवल दूसरों की परवाह करता हो, बल्कि चुनौतियों का सामना करने से भी न डरे. कार्यक्रम में मार्केटिंग मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, रूरल मैनेजमेंट और फाइनेंशियल मैनेजमेंट के द्वितीय वर्ष के छात्र प्रतिनिधियों ने संस्थान में अपने अनुभव साझा किये. वहीं छात्रों ने कैंपस में बिताये गये दिनों को याद किया. प्रथम वर्ष के छात्रों ने सीनियर्स के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर फेयरवेल को यादगार बना दिया. स्टूडेंट्स डीजे की धुन पर जमकर थिरके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है