Jharkhand news: IHM रांची के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, इंटर्नशिप में मिली शत-प्रतिशत सफलता

jharkhand news: इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, रांची के छात्रों को इंटर्नशिप में शत-प्रतिशत सफलता मिली है. यहां के छात्रों को देश के नामी-गिरामी होटल चैन और फाइव स्टार होटल में इंटर्नशिप का मौका मिला है. इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल ने इस सफलता पर छात्रों को बधाई दी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 30, 2021 7:14 PM

Jharkhand news: इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, रांची (Institute of Hotel Management- IHM) में बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन के बैच 2020-23 पाठ्यक्रम के सभी छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत इंटर्नशिप हुआ. इन स्टूडेंट्स को देश-विदेश के नामी होटल चैन एवं फाइव स्टार होटलों में इंटर्नशिप के लिए चयन हुआ है. संस्थान के प्रिंसिपल डॉ भूपेश कुमार ने सभी स्टूडेंट्स को बधाई दी है.

आईएचएम, रांची के स्टूडेंट्स को रेडिशन ब्लू, ले मेरिडियन, क्रॉउन प्लाजा, आईएचजी ग्रुप, ताज होटेल्स, ऑबरॉय होटेल्स, आईटीसी, एकौर, नोवोटेल, मैरिएट, सेरिटन, महिंद्रा हॉलिडेज, हायात, मेफेयर समेत अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में इंटर्नशिप करने का मौका मिला है.

इस संबंध में आईएचएम, रांची के प्रिंसिपल डॉ भूपेश कुमार ने शत-प्रतिशत इंटर्नशिप के लिए सभी छात्रों को बधाई देते हुए शुभकामना दी है. साथ ही कहा कि स्टूडेंट्स के इस शानदार प्रदर्शन से उनके संस्थान का सिद्धांत ‘आतिथ्य प्रबंधन में भविष्य के नेताओं का निर्माण 2021’ में साकार होता हुआ प्रतीत हो रहा है. साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना भी की है.

Also Read: GST दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ 31 दिसंबर को झारखंड में बंद रहेंगी कपड़ा दुकानें

बता दें कि इससे पहले IHM, रांची के बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन के पहले बैच के 26 स्टूडेंट्स का शत-प्रतिशत इंटर्नशिप हुआ था. कोरोना काल में भी इस संस्थान ने बेहतर प्रदर्शन किया है. पहले बैच के स्टूडेंट्स भी देश के नामी-गिरामी फाइव स्टार होटल में इंटर्नशिप कर संस्थान का मान बढ़ाया है.

IHM, रांची के पहले बैच के स्टूडेंट्स ने भी नई दिल्ली के रोजिएट होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, पूलमैन एंड नोवोटेल, ऐरोसिटी कंट्री इन एंड सुइट्स के अलावा साहिबाबाद के रैडिसन, ग्रेटर नोएडा के क्राउन प्लाजा, कोलकाता के प्राइड प्लाजा होटल, हैदराबाद के हयात, पुणे के हयात रीजेंसी, जयपुर के क्लब महिंद्रा, फरीदाबाद के विवांता सूरजकुंड, पटना के लेमन ट्री प्रीमियर और रांची के रेडिशन ब्लू होटल में इंटर्नशिप में बेहतर प्रदर्शन किया.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version