पंचायत में प्रज्ञा केंद्रों का संचालन सुनिश्चित करें : बीडीओ

प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली पंचायत भवन में बुधवार को बीडीओ राहुल उरांव ने समीक्षा बैठक की.

By KEDAR MAHTO BERO | April 9, 2025 10:06 PM

बेड़ो.

प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली पंचायत भवन में बुधवार को बीडीओ राहुल उरांव ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी पंचायत भवनों में प्रज्ञा केंद्रों का नियमित संचालन अनिवार्य है. ग्रामीणों को बैंकिंग, आधार अपडेट जैसी सेवाओं के लिए प्रज्ञा केंद्रों पर निर्भर रहना पड़ता है. इनकी अनुपलब्धता से ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. मनरेगा योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रत्येक पंचायत से न्यूनतम 100 मजदूरों की डिमांड और कम-से-कम पांच योजनाएं चालू करने का निर्देश दिया. साथ ही मानव दिवस सृजन और एमआइएस पोर्टल पर अद्यतन जानकारी देने को कहा. प्रधानमंत्री आवास योजना में शत-प्रतिशत सर्वेक्षण और समय पर आवास निर्माण को प्राथमिकता देने की बात कही. बैठक में मुखिया लक्ष्मी कोया, बीपीओ संजय तिर्की, एइ पुरुषोत्तम भाई पटेल, कनिष्ठ अभियंता दुर्गा टाना भगत, सुरेश लिंडा, अभय आशीष कोया, महादेव लकड़ा, भारत स्वांसी, सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, लाभुक व ग्रामीण उपस्थित थे.बेड़ो फोटो, बैठक में उपस्थित बीडीओ व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है