eid 2024 date: 10 अप्रैल को नजर आयेगा चांद, तो 11 को मनेगी ईद, ईदगाहों व मस्जिदों में चल रही ईद की नमाज की तैयारी

Eid 2024 Date: 10 अप्रैल को चांद नजर आने आया, तो 11 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जायेगा. इसके लिए ईदगाहों और मस्जिदों में तैयारी जोर-शोर से चल रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 31, 2024 12:45 PM

eid 2024 date: ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. ईद में अब 10 दिनों का ही वक्त बच गया है. ऐसे में तैयारी के लिए काफी कम वक्त मिल रहा है. 10 अप्रैल को चांद के नजर आने की संभावना है. अगर इस दिन चांद नजर आ जाता है, तो 11 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जायेगा. रविवार की शाम से तीसरा अशरा शुरू हो रहा है.

रांची ईदगाह हरमू रोड में अदा की जाएगी नमाज

अंजुमन इस्लामिया की ओर से रांची ईदगाह हरमू रोड में नमाज अदा की जायेगी. यहां जल्द ही रंग-रोगन का काम शुरू हो जायेगा. अंजुमन इस्लामिया के महासचिव डॉ तारिक हुसैन ने कहा कि यहां होनेवाले सभी कार्यों की सूची तैयार कर संबंधित लोगों को इसकी जिम्मेदारी दे दी गयी है.

eid 2024 date: इन लोगों को सौंपी गई तैयारी की जिम्मेदारी

यहां के कार्यों की देखरेख की जिम्मेवारी संयोजक नदीम अख्तर और उपसंयोजक शाहीन अहमद को दी गयी है. वह स्वयं रोज इसकी निगरानी करेंगे. उन्होंने कहा कि यहां मौलाना डॉ असगर मिसबाही नमाज अदा करेंगे. नमाज के समय को लेकर जल्दी ही कमेटियों के सदस्यों के साथ बैठक की जायेगी और अलविदा जुमे के दिन इसकी घोषणा कर दी जायेगी.

Also Read : Eid-Ul-Fitr: ईद का मुबारक दिन, जश्न में डूबी दुनिया, नमाज के लिए मस्जिदों में जुट रहे रोजेदार

ईदगाह में सारी व्यवस्था रहेगी

अध्यक्ष हाजी मोख्तार अहमद ने कहा कि ईद के लिए ईदगाह में सभी तरह की व्यवस्था रहेगी, जिससे लोगों को कोई परेशानी नहीं हो. रांची के डोरंडा ईदगाह में भी तैयारी शुरू कर दी गयी है. यहां रंग-रोगन का काम किया जा रहा है, जो जल्द पूरा कर लिया जायेगा. इसके पूरा होते ही साफ-सफाई की जायेगी.

पांच को अलविदा जुमे की नमाज

पांच अप्रैल को अलविदा जुमे की नमाज अदा की जायेगी. इसी दिन ईद की नमाज के समय की घोषणा कर दी जायेगी, ताकि लोग मस्जिदों और ईदगाहों में तय समय पर जाकर नमाज पढ़ सकें.

Also Read : सदका-ए-फित्र तय, एदार-ए-शरीया झारखंड ने 72, दारुल कजा इमारत शरीया रांची ने 60 रुपए देने को कहा

ईद की नमाज को लेकर होगी बैठक

इधर बढ़ती गर्मी को देखते हुए ईद की नमाज को लेकर जल्द कमेटी की बैठक कर निर्णय लिया जायेगा कि नमाज कितने बजे अदा की जायेगी. जिससे लोगों को कोई परेशानी नहीं हो. यहां नमाजियों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने से लेकर पूरे मैदान तक में फ्लैक्स बिछाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version