Jharkhand: जमीन की खरीद-बिक्री मामले में ED ने विष्णु अग्रवाल और वैभव मणि त्रिपाठी का मोबाइल डाटा किया हासिल

सेना और सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री मामले में न्यूक्लियस मॉल के मालिक और रांची के सब रजिस्ट्रार वैभवमणि त्रिपाठी की माेबाइल का डाटा हासिल किया है. इस काम के लिए इन दोनों को समन भेज कर बुलाया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2023 7:48 AM

Jharkhand News: ईडी ने सेना और सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री मामले में न्यूक्लियस मॉल के मालिक और रांची के सब रजिस्ट्रार वैभवमणि त्रिपाठी की माेबाइल का डाटा हासिल किया है. इस काम के लिए इन दोनों को समन भेज कर बुलाया गया था, ताकि बाद में कोई कानूनी विवाद पैदा नहीं हो. इन दोनों के मोबाइल ईडी ने छापामारी के दौरान जब्त किये थे.

फॉरेंसिक विशेषज्ञ बुलाये गये थे

ईडी ने चार नवंबर, 2022 को सेना और सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री के आरोप में न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल, रांची के वर्तमान सब रजिस्ट्रार वैभवमणि त्रिपाठी और तत्कालीन सब रजिस्ट्रार घासीराम पिंगुआ, सेना की जमीन के कथित मालिक प्रदीप बागची और कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था. सेना की जमीन की खरीद बिक्री के मामले में जगत बंधु टी स्टेट शामिल था.

इस कंपनी के निदेशक अमित अग्रवाल की कंपनी में भी निदेशक हैं. छापामारी के दौरान वनभूमि की खरीद बिक्री से संबंधित दस्तावेज भी मिले थे. सेना और सरकारी जमीन की खरीद बिक्री की प्रारंभिक जांच में मिले तथ्यों की पुष्टि के लिए विष्णु अग्रवाल और त्रिपाठी के मोबाइल के डाटा की जांच की आवश्यकता महसूस की गयी. इडी ने दोनों के डिजिटल डिवाइस के डाटा की फारेंसिक जांच के लिए विशेषज्ञों को बुलाया था.

Also Read: Jharkhand News: ED ऑफिस पहुंचे व्यवसायी विष्णु अग्रवाल, सेना की जमीन की खरीद बिक्री मामले में हुई पूछताछ