Ranchi News : ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी थी देश की भावनायें : सेठ
सांसद कला महोत्सव के दौरान बुधवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ कांके स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, ओरमांझी स्थित कोलकाता पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम में शामिल हुए.
रांची. सांसद कला महोत्सव के दौरान बुधवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ कांके स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, ओरमांझी स्थित कोलकाता पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सेना का ऑपरेशन नहीं था, इससे पूरे देश की भावनायें जुड़ी थी. सांसद कला महोत्सव के तहत रांची में चल रहे पेंटिंग कार्निवल 2025 में बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सैन्य प्रेम को लेकर कैनवास पर जो आकृतियां उकेरी हैं, वह राष्ट्र के प्रति इनकी भावनायें हैं. पांच सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग बनाने वाले बच्चों के बीच प्रमाण-पत्र बांटा गया. मौके पर रवींद्र सिंह, मनोज तिवारी, रतन अग्रवाल, खुशी कुमारी, स्कूल के निदेशक प्रभात झा, दिलीप मेहता, अमरनाथ चौधरी, दीपक बड़ाइक, दुर्गा शंकर साहू, बालक पाहन, लक्ष्मण साहू, बालक महतो, विक्रांत तिवारी, शशि मेहता नीलमोहन पाहन, संतोष गुप्ता, शशि मेहता, आनंद मेहता, चतुर साहू, रोहित साहू, आशीष साहू, राजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
