कोरोना काल में आर्थिक स्त्रोतों पर झारखंड सरकार की आमदनी पर बुरा प्रभाव, लक्ष्य के मुकाबले केवल इतने प्रतिशत की हुई आमदनी

हालांकि इस अवधि तक सिर्फ 43554.75 करोड़ रुपये की आमदनी हो सकी, जो लक्ष्य के मुकाबले 52.09 प्रतिशत है. लॉक डाउन के दौरान व्यापारिक गतिविधियों के प्रतिबंधित होने की वजह से राज्य के आर्थिक स्रोत सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. लॉक डाउन में धीरे-धीरे मिली छूट के बाद सरकार की आमदनी में लगातार वृद्धि होती गयी. जनवरी तक सरकार को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में भी लक्ष्य के मुकाबले सिर्फ 52 प्रतिशत मिला.

By Prabhat Khabar | March 8, 2021 12:27 PM

Jharkhand News, Ranchi News In Hindi, Jharkhand Government Income रांची : कोविड-19 की वजह से राज्य सरकार के आर्थिक स्रोतों पर बुरा प्रभाव पड़ा है. इससे सरकार की आमदनी लक्ष्य के मुकाबले कम हुई है. जनवरी तक सरकार की आमदनी लक्ष्य के मुकाबले सिर्फ 52.09 % तक ही पहुंच सकी. पिछले वित्तीय वर्ष (2019-20) में जनवरी तक सरकार की आय अपने लक्ष्य के मुकाबले 59.92% हुई थी. चालू वित्तीय वर्ष के दौरान जनवरी महीने तक सरकार ने 83613.05 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान किया था.

हालांकि इस अवधि तक सिर्फ 43554.75 करोड़ रुपये की आमदनी हो सकी, जो लक्ष्य के मुकाबले 52.09 प्रतिशत है. लॉक डाउन के दौरान व्यापारिक गतिविधियों के प्रतिबंधित होने की वजह से राज्य के आर्थिक स्रोत सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. लॉक डाउन में धीरे-धीरे मिली छूट के बाद सरकार की आमदनी में लगातार वृद्धि होती गयी. जनवरी तक सरकार को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में भी लक्ष्य के मुकाबले सिर्फ 52 प्रतिशत मिला.

केंद्रीय सहाय्य अनुदान मद में भी सिर्फ 54.65 प्रतिशत राशि ही मिल सकी. महालेखाकार के आंकड़ों के अनुसार जनवरी तक कर्मचारियों के वेतन-भत्ता पर 10638.73 करोड़ रुपये खर्च हुए. वहीं पेंशन भुगतान पर 5144.77 करोड़ रुपये खर्च हुअा. पहले से चले आ रहे कर्ज के सूद में रूप में सरकार ने 3838.54 करोड़ रुपये का भुगतान किया.

इसके अलावा कल्याणकारी योजनाओं के लिए अनुदान के रूप में 1401.22 करोड़ रुपये खर्च किये. यानी वेतन भत्ता,पेंशन ,सूद और अनुदान मद में कुल कुल 21023.26 करोड़ रुपये खर्च हुआ जो जनवरी तक की आमदनी का 48.26 प्रतिशत हिस्सा इन मदों पर खर्च हुआ.

जनवरी तक राजस्व (करोड़ रुपये में)

जीएसटी 9450.00 5871.59 62.13

स्टांप व निबंधन 1006.50 517.83 51.45

भू राजस्व 1000.00 740.27 74.03

वाणिज्यकर 5862.00 3373.64 57.755

उत्पाद 2301.00 1272.78 55.31

केंद्रीय करों में हिस्सा 26048.77 13546.02 52.00

केंद्रीय सहाय्य अनुदान 15839.00 8656.33 54.65

कर्ज एवं वसूली 8243.05 2812.00 34.11

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version