Education News : डीएसपीएमयू को दूसरे दिन भी बंद कराया, परीक्षाएं रहीं बाधित
आदिवासी छात्र संघ का आंदोलन
रांची. शिक्षकों की नियुक्ति व कॉलेज की व्यवस्था दुरुस्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) ने दूसरे दिन मंगलवार को भी डीएसपीएमयू बंद कराया. इस दौरान एसीएस के सदस्यों ने प्रशासनिक भवन व परीक्षा भवन को भी बंद करा दिया. प्रदर्शन की वजह से सारी परीक्षाएं रद्द हो गयीं. इसके बाद प्रदर्शनकारी विवि के समक्ष धरना पर बैठकर नारेबाजी करते रहे. इसकी सूचना मिलते ही कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य धरनास्थल पर पहुंचे. एसीएस के संग वार्ता की. संघ के अध्यक्ष विवेक तिर्की ने बताया कि कुलपति ने क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा विभाग में 20 दिनों के भीतर सात शिक्षकों की नियुक्ति करने का आश्वासन दिया है. वहीं, दो दिनों में पंखा और पानी की व्यवस्था, नये भवन में कक्षाओं के लिए दो कमरा देने और डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजने का भरोसा दिलाया है. वार्ता में अखड़ा मैदान के सुंदरीकरण, प्रोजेक्टर लगाने व शौचालयों की नियमित सफाई पर भी सहमति बनी. 20 दिनों में मांगें पूरी नहीं होने पर विवि को अनिश्चितकालीन बंद कराने की चेतावनी दी गयी है. प्रदर्शन में सुमित उरांव, विवेक तिर्की, अमित टोप्पो, अमित तिग्गा, अनुज तिर्की, बिंजल मिंज, अंजलि बड़ा, दिनेश उरांव, सीताराम उरांव, सुजीत कुमार बैथा, सोनी उरांव, कृष्णा हांसदा, खुशबू मिंज, अशोक उरांव, राजू मुर्मू, राजकुमार मुर्मू, सुमन, पुष्पा, अनीशा, बिनिता, राहुल कुजूर, रामबृत उरांव, सुनीता उरांव, फूलमनी उरांव, रोहित उरांव, वंदना उरांव, सिकंदर होन्होगा समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
