रामनवमी पर डिविजन को दिया गया बिजली काटने का अधिकार, लोगों को नहीं होगी परेशानी

राजधानी से लेकर ग्रामीण इलाकों में अलर्ट मोड में रहेंगे बिजलीकर्मी. जेबीवीएनएल के मुख्य अभियंता ने विशेष सतर्कता बरतने के दिये निर्देश.

By Prabhat Khabar | April 17, 2024 9:24 AM

रांची : रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा के दौरान इस बार ज्यादा देर तक पावर कट न रहे, इसके लिए डिविजन को स्वविवेक से बिजली काटने का अधिकार दिया गया है. जेबीवीएनएल के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने रामनवमी के मौके पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं.

डिविजन में मौजूद कार्यपालक अभियंता शोभायात्रा के निकलने और यात्रा के समापन तक नजर रखेंगे. वह इलाके के सहायक और कनीय विद्युत अभियंता के साथ बिजली आपूर्ति बहाल होने तक संपर्क में रहेंगे. शोभायात्रा के दौरान अलग-अलग इलाकों में ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर बिजली बहाल करने से जुड़े निर्णय लिये जायेंगे. बिजली संबंधी किसी भी तरह की समस्या आने पर मोबाइल नंबर 9431135682 पर व्हाट्सऐप कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

डिविजनवार जारी किये गये संपर्क नंबर

मेन रोड : 9431135624, अशोकनगर, पुंदाग 9431135646, हरमू 9431135625, कोकर, चुटिया 9431135627, लालपुर 9431135626, आरएमसीएच, बरियातू, मोरहाबादी 9431135602, डोरंडा, बिरसा चौक 9431135623, तुपुदाना, हटिया 9431135632, एचइसी 9431135633, कचहरी, अपर बाजार 9431135628, कांके, पिठोरिया कांके 9431135629, रातू रोड, पिस्का मोड़ 9431135630, रातू चट्टी, इटकी 9431135679, मांडर, चान्हो 9431135635, ओरमांझी, बूटी मोड़ 9431135634, टाटीसिलवे 9431135631 और बुंडू इलाके के लिए मोबाइल नंबर 9131135638 जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version