जेएसएससी ने सहायक आचार्य परीक्षा के पेपर-04 के विषय का विकल्प मांगा,23 मई तक लिंक रहेगा उपलब्ध

झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के क्रम में पेपर-चार के विषय का विकल्प प्राप्त किया जाना है. कक्षा छह से आठ के पद के विरुद्ध आवेदन समर्पित करनेवाले अभ्यर्थियों से विषय का विकल्प मांगा गया है.

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 2:33 PM

रांची (वरीय संवाददाता). झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के क्रम में पेपर-चार के विषय का विकल्प प्राप्त किया जाना है. प्रथम व द्वितीय चरण में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा छह से आठ) के पद के विरुद्ध आवेदन समर्पित करनेवाले अभ्यर्थियों से विषय का विकल्प मांगा गया है. इसके लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने अपनी वेबसाइट पर विषय का विकल्प देने के लिए लिंक प्रकाशित कर दिया है. संबंधित अभ्यर्थियों ने शुक्रवार से विषय का विकल्प देना शुरू कर दिया है. विषय का विकल्प देने के लिए 23 मई तक लिंक उपलब्ध रहेगा. आयोग ने निर्देश दिया है कि निर्धारित अवधि में पेपर-चार हेतु विषय का विकल्प देना सुनिश्चित करेंगें. उक्त अवधि के बाद परीक्षा अंतर्गत पेपर-04 हेतु विषय का विकल्प प्राप्त करने के लिए कोई दावा मान्य नहीं होगा. यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा विषय विकल्प का चयन नहीं किया जाता है, तो संबंधित अभ्यर्थी के पेपर-चार के अंतर्गत विषय के विकल्प के संबंध में आयोग द्वारा निर्णय लिया जायेगा. प्रथम व द्वितीय चरण में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा छह से आठ) के पद के विरुद्ध आवेदन समर्पित करनेवाले अभ्यर्थियों के आवेदनों में पद के चयन में त्रुटि है. आयोग ने 72 अभ्यर्थियों के आवेदन की सूची जारी कर उन्हें भी पद के चयन के साथ–साथ पेपर-चार हेतु विषय का विकल्प देने का निर्देश दिया है.

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट आज से डाउनलोड कर सकेंगे परीक्षार्थी

रांची. झारखंड संयुक्त प्रवेश (कृषि व अन्य समवर्गी पाठ्यक्रमों के लिए) प्रतियोगिता परीक्षा-2024 का परीक्षाफल जारी कर दिया गया है. इस संबंध में झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से आवश्यक सूचना जारी की गयी है. इसमें कहा गया है कि 28 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की गयी थी. परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया गया है कि उक्त परीक्षा का परीक्षाफल पर्षद की वेबसाइट पर दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 18 मई से डाउनलोड किया जा सकता है. परीक्षाफल को अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से सभी परीक्षार्थियों के आंसर ओएमआर शीट को स्कैन कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जिसे 18 मई से डाउनलोड किया जा सकता है. साथ ही उक्त परीक्षा के चारों सेटों के प्रश्न-पत्रों की उत्तर कुंजियों पर परीक्षार्थियों से प्राप्त आपत्तियों के विरुद्ध विषय विशेषज्ञों का मंतव्य प्राप्त कर उसका निराकरण किया गया तथा अंतिम/संशोधित उत्तर कुंजी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. उसके आधार पर ही परीक्षाफल को तैयार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version